score Card

डिंपल यादव पर विवादित बयान देने वाले मौलाना की टीवी स्टूडियो में धुनाई, Video हुआ वायरल

सपा नेता डिंपल यादव पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते मौलाना साजिद रशीद को टीवी स्टूडियो में कुछ लोगों ने थप्पड़ों से पीटा. घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसके बाद हमले की जिम्मेदारी सपा कार्यकर्ताओं ने खुद ली है.

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी से सांसद और समाजवादी पार्टी नेता डिंपल यादव पर की गई विवादित टिप्पणी मौलाना साजिद रशीद को भारी पड़ गई. नोएडा स्थित एक न्यूज चैनल के टीवी स्टूडियो में मौलाना की पिटाई का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि पिटाई करने वाले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता थे, जिन्होंने टीवी डिबेट के दौरान मौलाना पर थप्पड़ों की बरसात कर दी.

घटना उस वक्त की है जब मौलाना साजिद रशीद स्टूडियो में मौजूद थे और अचानक कुछ लोग उनकी ओर बढ़े और थप्पड़ मारना शुरू कर दिया. ये सब कैमरे के सामने हुआ और पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हो गया. मौलाना द्वारा डिंपल यादव के पहनावे को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में गुस्सा था, जिसे उन्होंने स्टूडियो में उतार दिया.

सपा कार्यकर्ताओं ने ली हमले की जिम्मेदारी

वीडियो में साफ नजर आता है कि मौलाना साजिद रशीद स्टूडियो में खड़े थे, तभी अचानक कुछ लोग आगे बढ़े और उन्हें घेर लिया. उसके बाद, थप्पड़ों की बौछार शुरू हो गई. ये हमला इतना अचानक था कि मौलाना कुछ समझ ही नहीं पाए और बचाव का भी मौका नहीं मिला. पिटाई करने वालों में समाजवादी पार्टी की अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव श्याम सिंह भाटी, सपा छात्रसभा के जिलाध्यक्ष मोहित नागर और छात्रसभा के प्रदेश सचिव प्रशांत भाटी शामिल बताए जा रहे हैं. इन कार्यकर्ताओं ने साफ कहा कि वे अपनी नेता डिंपल यादव का अपमान सहन नहीं कर सकते थे और उन्होंने मौलाना को सबक सिखाने के लिए यह कदम उठाया.

डिंपल यादव के पहनावे पर की थी टिप्पणी

दरअसल, विवाद की शुरुआत तब हुई जब डिंपल यादव के एक मस्जिद दौरे की तस्वीरें वायरल हुईं. इन तस्वीरों को लेकर मौलाना साजिद रशीद ने सार्वजनिक मंच से टिप्पणी करते हुए कहा था कि मैं एक फोटो दिखाता हूं, जिसे देखकर आप शर्मिंदा हो जाएंगे. मैं किसी का नाम नहीं ले रहा, लेकिन सभी जानते हैं. जो मोहतरमा उनके साथ थीं, वो मुस्लिम पहनावे में थीं और सिर ढका हुआ था. लेकिन दूसरी मोहतरमा थीं डिंपल यादव. उनकी पीठ का फोटो देख लीजिए, नंगी बैठी हैं. इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी में गुस्सा फैल गया. हालांकि, इस वीडियो को लेकर मौलाना साजिद रशीद की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

calender
29 July 2025, 05:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag