score Card

स्कूल रीयूनियन में पूर्व क्लासमेट से हुई पहचान, फिर बढ़े प्रेम संबंध...महिला ने अपने तीन बच्चों को जहर देकर मारा

तेलंगाना की एक महिला ने अपने पूर्व सहपाठी के साथ संबंध बनाने के लिए अपने तीन बच्चों को जहर देकर मार डाला. 8 से 12 साल के बीच की उम्र के पीड़ितों को उनके पिता ने बेहोश पाया. पहले तो पुलिस को संदेह था कि चेनय्या इन मौतों में शामिल है. लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, उन्हें पता चला कि रजिता ने ही पूरी योजना बनाई थी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में 45 वर्षीय एक महिला ने अपने पूर्व क्लासमेट से शादी करने के लिए अपने तीन बच्चों को जहर दे दिया. पुलिस के अनुसार, महिला रजिता अपनी शादी से खुश नहीं थी और एक नई जिंदगी शुरू करना चाहती थी. मृतक बच्चों की पहचान 12 वर्षीय साई कृष्णा,10 वर्षीय मधु प्रिया और 8 वर्षीय गौतम के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि रजिता का भी फिनिस्या अस्पताल में जहर के इलाज के लिए इलाज चल रहा है.

स्कूल रीयूनियन में क्लासमेट से हुई मुलाकात

पुलिस के अनुसार, रजिता हाल ही में एक स्कूल रीयूनियन में अपनी पूर्व क्लासमेट से मिली थी. वे फिर से बातचीत करने लगे और जल्द ही उनकी दोस्ती प्रेम संबंध में बदल गई. रजिता ने अपने परिवार को छोड़ने और अपने प्रेमी के साथ एक नया जीवन शुरू करने का फैसला किया. हालांकि, उसे लगा कि बच्चे उस योजना में एक समस्या होंगे.

दही में मिलाया जहर

घटना की रात को रजिता ने कथित तौर पर रात के खाने में परोसे गए दही में जहर मिला दिया. तीनों बच्चों ने खाना खाया और रात में बीमार हो गए. जब ​​उनके पिता चेन्नया अगली सुबह अपनी नाइट शिफ्ट से लौटे, तब तक बच्चों की तबियत खराब हो चुकी थी. रजिता ने भी पेट दर्द की शिकायत की और उसे उसके पति ने अस्पताल पहुंचाया.

पहले तो पुलिस को संदेह था कि चेनय्या इन मौतों में शामिल है. लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, उन्हें पता चला कि रजिता ने ही पूरी योजना बनाई थी. उन्होंने पाया कि उसने योजना बनाने के बाद ही योजनाबद्ध तरीके से काम किया.

calender
18 April 2025, 05:38 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag