score Card

'अगर उस रात सो जाती तो जिंदा नहीं बचती...' महिला ने बताया कैसे ChatGPT बना फरिश्ता

एक प्रेगनेंट महिला नतालिया टेरियन ने 'मजे के लिए' ChatGPT से जबड़े में जकड़न पर सवाल पूछा, लेकिन AI ने जो जवाब दिया, उसने उनकी और उनके अजन्मे बच्चे की जान बचा ली. ChatGPT ने उन्हें ब्लड प्रेशर चेक करने को कहा, जो बेहद हाई निकला.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

आज के डिजिटल युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल सिर्फ मज़े या जानकारी तक सीमित नहीं रह गया है. एक प्रेगनेंट महिला का "बस यूं ही" किया गया सवाल, उसकी और उसके अजन्मे बच्चे की जान बचा गया. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस असल कहानी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

कंटेंट क्रिएटर नतालिया टेरियन ने बताया कि उन्होंने महज मज़े के लिए ChatGPT से जबड़ा जकड़ने को लेकर सवाल पूछा था, लेकिन AI ने जो जवाब दिया, उसने उनके जीवन की दिशा ही बदल दी. डॉक्टरों की मानें तो अगर वो उस सलाह को नजरअंदाज करतीं, तो शायद अगली सुबह तक ज़िंदा नहीं होतीं.

‘जस्ट फॉर फन’ सवाल से शुरू हुई बात

नतालिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैंने ChatGPT से सिर्फ मजे के लिए पूछा, ‘मेरा जबड़ा टाइट क्यों लग रहा है?’ मुझे ये कोई गंभीर बात नहीं लगी. लेकिन ChatGPT ने कहा, ‘अपना ब्लड प्रेशर चेक करें.’ मैंने किया, और वो बहुत ज्यादा था. बेहद ज्यादा. मैंने सोचा ये अपने आप नीचे आ जाएगा, लेकिन वो लगातार बढ़ता गया.'

ChatGPT की चेतावनी 

ChatGPT ने नतालिया को तुरंत एम्बुलेंस बुलाने की सलाह दी. नतालिया बताती हैं, “जब तक हम अस्पताल पहुंचे, मेरा ब्लड प्रेशर 200/146 था. मैं 8 महीने की प्रेगनेंट थी. डॉक्टरों ने मुझे देखा और तुरंत कहा: ‘हमें अभी आपका बच्चा डिलीवर करना होगा.’ मेरा बेटा सुरक्षित पैदा हुआ और अब मैं भी ठीक हूं. डॉक्टर का झकझोर देने वाला बयान ‘अगर सो गई होती, तो कभी नहीं जागती.

नतालिया ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें बताया, 'अगर आप उस रात सो गई होती, तो शायद सुबह नहीं उठती. उन्होंने कहा कि डिलीवरी के बाद पांच दिन तक उनका ब्लड प्रेशर बढ़ता ही रहा और एक समय तो उनकी नजर भी चली गई. 

एक सवाल ने बचाई दो जिदगियां

नतालिया लिखती हैं, “मुझे अब भी रौंगटे खड़े हो जाते हैं जब मैं ये सब याद करती हूं. ये सब एक छोटे से लक्षण और एक रैंडम सवाल से शुरू हुआ. धन्यवाद, ChatGPT. तुमने दो ज़िंदगियां बचाई.

ऐसे कई मामले सामने आए

इससे मिलती-जुलती एक घटना Reddit पर भी सामने आई थी, जहां एक यूजर ने दावा किया कि ChatGPT ने पांच साल पुरानी जबड़े की समस्या का हल सिर्फ 60 सेकंड में बता दिया. 

AI के सुझावों को मेडिकल सलाह 

हालांकि, सोशल मीडिया पर ये कहानियां वायरल हो रही हैं, लेकिन कई यूज़र्स ने चेतावनी दी है कि ChatGPT या किसी अन्य AI टूल को कभी भी प्रोफेशनल मेडिकल सलाह की जगह न लें. ये केवल शुरुआती चेतावनी दे सकते हैं, लेकिन सही इलाज डॉक्टर ही कर सकते हैं.

calender
18 April 2025, 05:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag