score Card

दिल्ली में भीषण गर्मी के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, तापमान छू सकता है 44 डिग्री

दिल्ली में गुरुवार तक गर्मी और उमस का असर बना रह सकता है. हालांकि, इसके बाद संभावित आंधी-तूफान के कारण तापमान में कुछ गिरावट आने की उम्मीद है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दिल्लीवासियों के लिए आने वाले दिन चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं, क्योंकि राजधानी में भीषण गर्मी का प्रकोप और बढ़ने वाला है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तापमान अगले कुछ दिनों में 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके साथ ही उमस और गर्म हवाएं लोगों की परेशानी को और बढ़ा सकती हैं.

 चार दिनों के लिए 'येलो अलर्ट' 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले चार दिनों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है, जिसके तहत नागरिकों को गर्मी से जुड़ी समस्याओं से सतर्क रहने की सलाह दी गई है. विभाग का कहना है कि दिन के समय तेज धूप और उच्च तापमान के साथ ही नमी का स्तर भी अधिक रहेगा, जिससे गर्मी और अधिक तीव्र महसूस होगी.

शनिवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य औसत से थोड़ा नीचे रहा. हालांकि, रविवार से गर्म हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है, जिससे गर्मी का असर और तेज हो सकता है. रातों के तापमान में भी गिरावट की उम्मीद कम है, जिसके कारण लोगों को रात में भी राहत नहीं मिल पाएगी.

हालांकि इन प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच थोड़ी राहत की संभावना भी है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि गुरुवार के बाद दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आंधी और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इससे तापमान में गिरावट आ सकती है और लू जैसे हालात से अस्थायी राहत मिल सकती है.

विशेषज्ञों की नागरिकों को सलाह

विशेषज्ञों ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे दिन के सबसे गर्म समय में बाहर निकलने से बचें, हल्के और ढीले कपड़े पहनें तथा पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं. बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है, क्योंकि गर्मी से उनकी सेहत पर अधिक असर पड़ सकता है.

Topics

calender
08 June 2025, 04:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag