Milkipur Byelection: मिल्कीपुर में 11 बजे तक 29.86 फीसदी मतदान, सपा ने प्रशासन पर लगाए आरोप
दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट मिल्कीपुर में भी उपचुनाव हो रहे हैं. सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. सपा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया है कि मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 155 एवं 156 पर सूचना है कि समाजवादी पार्टी के एजेंट नहीं बनने दिए जा रहे. कृपया संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट मिल्कीपुर में भी उपचुनाव हो रहे हैं. सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. भाजपा और सपा समेत 10 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2025 के लिए मतदान प्रातः 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा.
मिल्कीपुर में 11 बजे तक 29.86 फीसदी मतदान हुआ है. इससे पहले सुबह 9 बजे तक 13.34% वोटिंग हो चुकी थी. इस बीच अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद ने आरोप लगाया कि सपा के कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथों से भगया जा रहा है.
क्यों हो रहा उपचुनाव?
मिल्कीपुर विधानसभा सीट से 2022 में समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. प्रसाद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिससे इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी. बीजेपी ने इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. उधर, सपा भी इस सीट को बचाए रखने के लिए कोशिश करती नजर आ रही है. लेकिन क्या अयोध्या में मिली हार का बदला बीजेपी ले पाएगी.
सपा का दावा- नहीं बनने दिए जा रहे बूथों पर पार्टी के एजेंट
सपा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया है कि मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 155 एवं 156 पर सूचना है कि समाजवादी पार्टी के एजेंट नहीं बनने दिए जा रहे. कृपया संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.
पीठासीन अधिकारी भाजपा के पक्ष में कर रहे मतदान- सपा सांसद
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि पीठासीन अधिकारी भाजपा के पक्ष में मतदान कर रहे हैं. हमारे लोगों को वोट डालने नहीं दिया जा रह है. हमारे एजेंटों को मार के भगाया जा रहा है.
पुलिस कर रही है गश्त
आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा, "सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. पुलिस गश्त कर रही है. पर्याप्त बल मौजूद है. अभी तक सभी जगह मतदान सुचारू रूप से चल रहा है. संवेदनशील स्थानों पर अर्धसैनिक बल पहले से ही तैनात हैं. यदि कोई कानून के विरुद्ध काम करेगा तो कार्रवाई की जाएगी.
ईवीएम खराब होने के कारण मतदान हो रहा प्रभावित-सपा
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग के बीच सपा ने दावा किया है कि मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 52 एवं 61 पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान हो रहा प्रभावित. कृपया चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान ले, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.
मिल्कीपुर में फर्जी वोटिंग की सूचना- सपा
सपा ने सोशल मीडिया के जरिए दावा किया है कि मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 43, 44, 45 और 46 पर पीठासीन अधिकारी द्वारा समाजवादी पार्टी के एजेंटों को पोलिंग स्टेशन के बाहर निकाला गया, फर्जी मतदान की सूचना. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.
केशव प्रसाद मौर्य ने की वोट की अपील
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए हो रही वोटिंग के बीच सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'पहले मतदान, फिर जलपान. आज, उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव-2025 के लिए मतदान हो रहें हैं. मैं मिल्कीपुर के समस्त मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आप अपने क्षेत्र में सुशासन, विकास और सुरक्षा के संकल्प को और सुदृढ़ बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान अवश्य करें.'