पंजाब में नशे के खिलाफ जंग, 'कास्को ऑपरेशन' के जरिए मोगा पुलिस का बड़ा एक्शन
पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए मोगा पुलिस ने सख्त कदम उठाया है. ‘कास्को ऑपरेशन’ नामक विशेष अभियान के तहत 19 जून 2025 को मोगा जिले के निहाल सिंह वाला उपमंडल में पुलिस ने कई गांवों में छापेमारी की.

पंजाब को नशा मुक्त बनाने की दिशा में मोगा पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है. ‘कास्को ऑपरेशन’ नामक इस विशेष अभियान के तहत 19 जून 2025 को मोगा जिले के निहाल सिंह वाला उपमंडल में पुलिस ने कई गांवों में एक साथ छापेमारी की. करीब 150 पुलिसकर्मी इस ऑपरेशन में शामिल थे, जिनका मुख्य उद्देश्य नशा तस्करी में शामिल संदिग्ध व्यक्तियों के ठिकानों की तलाशी लेना और अवैध गतिविधियों को रोकना था.
नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
इस अभियान की जानकारी देते हुए डीएसपी अनवर अली ने कहा कि हमने निहाल सिंह वाला के कई गांवों में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. यह ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नशा तस्करी की जड़ों को उखाड़ फेंकने के लिए पुलिस हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है.
VIDEO | Moga Police launches ‘Kasco Operation’ against drug menace. Around 150 police personnel conducted searches at the homes of alleged drug traffickers, with the aim of making Punjab drug-free.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 19, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/X7DSq9qNda
इस तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध ठिकानों की जांच की और नशा तस्करी से जुड़े सुराग जुटाने का प्रयास किया. यह पूरा अभियान पंजाब सरकार के ‘नशा मुक्त पंजाब’ अभियान का हिस्सा है, जिसमें पुलिस की भूमिका बेहद अहम मानी जा रही है.
स्थानीय लोगों ने की सराहना
इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की है. गांववासियों का मानना है कि इस तरह के अभियान समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे और युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सकेगा. मोगा पुलिस अब इस ऑपरेशन को जिले के अन्य हिस्सों में भी विस्तार देने की योजना बना रही है.


