मुरादाबाद: पुलिस और खनन माफियाओं के बीच फायरिंग, 5 पुलिसकर्मी को लगी गोली

उत्तराखंड के भरतपुर में खनन माफिया और यूपी पुलिस के बीच फायरिंग में एक महिला पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 5 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए इस दौरान खनन माफिया ने 10 से 12 पुलिसकर्मियों को करीब 1 घंटे तक बंधक बनाकर रखा

Janbhawana Times

संवाददाता- खिजर अंसारी

मुरादाबाद।  उत्तराखंड के भरतपुर में खनन माफिया और यूपी पुलिस के बीच फायरिंग में एक महिला पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 5 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए इस दौरान खनन माफिया ने 10 से 12 पुलिसकर्मियों को करीब 1 घंटे तक बंधक बनाकर रखा साथ ही उनके हथियार भी छीन लिए ,, SOG,, की कार को भी आग लगा दी उत्तराखंड पुलिस ने यूपी पुलिस को किसी तरीके से वहां से छुड़ाया यूपी पुलिस को बुधवार दोपहर को पता चला कि खनन माफिया ज़फर मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा इलाके में है पुलिस ने दबिश दी तो ज़फर ने फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई फिरता देख जफर यहां से बॉर्डर क्रॉस कर पास के गांव भरतपुर पहुंच गया।

 

यूपी पुलिस की टीम भी पीछा करते भरतपुर पहुंच गई शाम 5:30 बजे फिर से दोनों आपने सामना हुआ यहां भी क्रॉस फायरिंग हो रही थी। उसी फायरिंग मैं महिला पुलिसकर्मी चपेट में आ गई ड्यूटी कर घर लौट रही थी महिला पुलिसकर्मी इस घटना के बाद भरतपुर के नाराज गांव वालों ने 10 से 12 पुलिसकर्मियों पर एफ आई आर दर्ज कराई है उधर मुरादाबाद पुलिस ने ठाकुरद्वारा थाने में खनन माफिया जफर और उसके साथियों पर भरतपुर गांव के कुछ लोगों पर एफ आई आर दर्ज कराई है सभी पर पुलिस टीम को बंधक बनाकर हमला करने और 3 पुलिस वालों को गोली मारने और तीन अन्य को मारपीट कर जख्मी करने का आरोप है।

बरेली जोन के ए डी जे राज कुमार का कहना है कि मुरादाबाद पुलिस 50000 के इनामी खनन माफिया जफर का पीछा करते हुए भरतपुर गांव में पहुंची थी जहां वहां गौरताज सिन्हा के फार्म हाउस पर जफर छुपा गया था गौरताज भाजपा नेता बताया जा रहा है घायल पुलिसकर्मियों का मुरादाबाद के कॉसमॉस अस्पताल में इलाज चल रहा है भाजपा नेता की पत्नी की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने उत्तराखंड में कुंडा तिराहे पर जाम लगाकर हंगामा किया जिसके बाद पुलिस वाले पर हत्या का केस दर्ज कराया है। डीआईजी और एसएसपी समेत कई थानों की फोर्स उत्तराखंड बॉर्डर के ठाकुरद्वारा थाने पर कैंप कर रही है शलभ माथुर ने रात में बताया कि 5 पुलिसवाले लापता है हालांकि आधी रात के बाद इनकी लोकेशन मिल गई और रात में ही मुरादाबाद पहुंच गए।

और पढ़े...

लखीमपुर खीरी: जिले में बाढ़ से हाहाकार, हालात बेकाबू, लगभग 200 गांव बाढ़ से हुए प्रभावित

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag