Video: बिहार से दिखा माउंट एवरेस्ट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अद्भुत नजारा

Mount Everest from Bihar: बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर कस्बे से इन दिनों एक ऐसा दुर्लभ नजारा देखने को मिला जिसने सभी को हैरान कर दिया. साफ आसमान और स्वच्छ हवा के बीच लोगों ने अपने घरों की छतों और खिड़कियों से नेपाल में स्थित विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट का मनमोहक दृश्य देखा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Mount Everest from Bihar: बिहार के मधुबनी जिले के सीमावर्ती कस्बे जयनगर से हाल के दिनों में एक ऐसा दुर्लभ दृश्य सामने आया जिसने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया. साफ मौसम और स्वच्छ हवा के बीच लोगों ने अपने घरों की छतों और खिड़कियों से बर्फ से ढकी हिमालय की पर्वतमालाओं का दीदार किया. सोशल मीडिया पर बिहार से माउंट एवरेस्ट का यह मनमोहक दृश्य वायरल हो गया है, जिसने सबका दिल जीत लिया.

मॉनसून के बाद जब आसमान पूरी तरह साफ हुआ तो जयनगर से नेपाल के पर्वतीय क्षेत्र तक का दृश्य बेहद स्पष्ट दिखाई देने लगा. लोगों ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (ऊंचाई 8,850 मीटर) को करीब 200 किलोमीटर की दूरी से निहारते हुए वीडियो और तस्वीरें साझा कीं. इस अद्भुत नजारे ने 2020 के लॉकडाउन की यादें ताजा कर दीं, जब प्रदूषण कम होने पर भी सीमावर्ती इलाकों से हिमालय की चोटियां साफ दिखी थीं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एवरेस्ट व्यू

सत्यम राज नाम के एक यूजर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक शानदार वीडियो साझा करते हुए लिखा- "बिहार के मधुबनी के जयनगर से हिमालय पर्वत का शानदार दृश्य." उनकी यह पोस्ट वायरल होते ही हजारों लोगों ने इसे शेयर किया. लोग आश्चर्यचकित थे कि कैसे इतने लंबे अंतराल के बाद एवरेस्ट जैसी ऊंची चोटी इतनी स्पष्ट नजर आ रही थी.

साफ आसमान और स्वच्छ हवा ने किया चमत्कार

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हाल की भारी बारिश और तेज हवाओं ने वायु में मौजूद प्रदूषक कणों को काफी हद तक साफ कर दिया है. इसके चलते दृश्यता असामान्य रूप से बढ़ गई है. ऐसे मौसम में, जब आसमान बादलों, धुंध और धूल से मुक्त रहता है, तब हिमालय की ऊंची चोटियां बिहार के उत्तर दिशा से स्पष्ट रूप में दिखाई देने लगती हैं.

एवरेस्ट के साथ दिखीं कई अन्य चोटियां

माउंट एवरेस्ट के अलावा बिहार के लोगों ने कई अन्य हिमालयी चोटियों का भी नजारा देखा-

  • ल्होत्से (8516 मीटर)

  • माकालू (8485 मीटर)

  • चामियांग (7321 मीटर)

  • मेरा पीक (6476 मीटर)

  • तामसेरकू (6623 मीटर)

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag