score Card

Aaj ka Rashifal: करियर, शिक्षा, व्यापार और प्रेम जीवन में क्या कहते हैं आपके सितारे? जानने के लिए पढ़े आज का राशिफल

वैदिक आचार्य पंडित गया प्रसाद पाठक ने मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए आपके करियर, नौकरी, शिक्षा, व्यवसाय, प्रेम जीवन, रिश्तों और अन्य से संबंधित सभी विवरण बताए हैं।

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Aaj ka Rashifal: अगर आप विद्यार्थी हैं जॉब करते हैं या अपने व्यवसाय में किसी निर्णय को लेकर चिंतित हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज का राशिफल आपके करियर, शिक्षा, संबंधों और निजी जीवन से जुड़ी हर चिंता का समाधान वैदिक आचार्य पंडित गया प्रसाद पाठक से जानें सभी 12 राशियों - मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन का भविष्यफल. इस राशिफल में आपको मिलेगा आज के दिन का संपूर्ण दिशा-निर्देश ताकि आप अपने फैसले आत्मविश्वास से ले सकें.

9 अक्टूबर 2025, गुरुवार का दिन विद्यार्थियों, नौकरीपेशा लोगों और व्यवसायियों के लिए कई नई संभावनाएं लेकर आ रहा है. जानिए आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा और किस दिशा में बढ़ेंगे आपके कदम.

मेष राशि

सभी रूके कार्य आज पूरे होंगे और आपके प्रयास रंग लाएंगे. परिवार व दोस्तों के साथ अच्छा समय बीतेगा. लमेष राशि वालों के लिए दिन सकारात्मक रहेगा. करियर और निजी जीवन में उन्नति के संकेत हैं.

वृषभ राशि

उधार और लेन-देन के मामलों में सावधानी बरतें. कार्यक्षेत्र में कुछ चुनौतियां आ सकती हैं लेकिन धैर्य से आप उन्हें पार कर लेंगे. सतर्कता और संयम से ही आज का दिन लाभकारी रहेगा.

मिथुन राशि

विद्यार्थियों के लिए दिन उत्तम है. पढ़ाई या प्रोफेशनल कार्यों में सफलता मिलेगी लेकिन भावनाओं में बहकर निर्णय लेने से बचें. मिथुन राशि के जातकों को आज संयम से काम लेना चाहिए.

कर्क राशि

नई संभावनाएं आपके सामने आएंगी. हालांकि खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. साझेदारी से जुड़े मामलों में सतर्क रहें. दिन मिलाजुला रहेगा, अवसरों के साथ चुनौतियों का भी सामना करना होगा.

सिंह राशि

आज कोई नया प्रोजेक्ट शुरू करना आपके लिए शुभ रहेगा. ऊर्जा का सही उपयोग करें. सोशल नेटवर्किंग से लाभ होगा. आज का दिन नई शुरुआत के लिए सही है.

कन्या राशि

मनोबल अच्छा रहेगा. व्यवसाय में लाभ हो सकता है, लेकिन पारिवारिक मामलों में थोड़ी चिंता रह सकती है. संतुलन बनाकर चलना जरूरी होगा.

तुला राशि

जॉब में नए अवसर मिल सकते हैं. पुराने विवादों को समझदारी से सुलझाने की सलाह दी जाती है. तुला राशि के जातकों के लिए यह दिन तरक्की के संकेत दे रहा है.

वृश्चिक राशि

आय में वृद्धि होगी और सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. लाभ और सम्मान की संभावना है, पर शरीर की देखभाल जरूरी है.

धनु राशि

व्यापार या करियर में सुधार देखने को मिलेगा. निवेश करते समय सावधानी रखें. सफलता के साथ जोखिम का संतुलन जरूरी है.

मकर राशि

वरिष्ठों और व्यापारिक साझेदारों से सहयोग मिलेगा. लेकिन खर्चे भी साथ-साथ बढ़ सकते हैं. फायदे और खर्चों के बीच संतुलन बनाकर चलें.

कुंभ राशि

वो अवसर आज मिल सकता है जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. विरोधियों पर बढ़त मिलेगी. आज का दिन सफलता और आत्मविश्वास से भरा रहेगा.

मीन राशि

निर्णय लेने से पहले विचार-विमर्श करें. दूसरों की सलाह लेना आज आपके लिए फायदेमंद रहेगा. सावधानी और सलाह से लिया गया निर्णय लाभकारी सिद्ध होगा.


Disclaimer: ये धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.

calender
09 October 2025, 07:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag