Weather: बारिश के बाद यूपी के शहरों में लुढ़का पारा, लोगों सुबह-सुबह सताने लगी ठंड, जानें क्या है दिल्ली-एनसीआर का हाल
उत्तर प्रदेश में मॉनसून विदाई की ओर है और ठंड ने दस्तक दे दी है. हाल की बारिश से तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की और कमी की संभावना जताई है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी के बाद ठंड और बढ़ेगी.

UP weather update: उत्तर प्रदेश में अब मॉनसून अपने अंतिम चरण में है और ठंड ने दस्तक दे दी है. हाल के दिनों में हुई भारी बारिश के कारण प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही सुबह और रात के समय हल्की सिहरन भी महसूस की जा रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट होगी, जिससे ठंड का प्रभाव बढ़ेगा. दिल्ली-एनसीआर में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार की सुबह लोगों को हल्की ठिठुरन महसूस की.
अगले तीन दिनों में गिरेगा तापमान
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आगामी तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. इससे सुबह और रात के समय ठंड और महसूस होगी. हालांकि, अधिकतम तापमान में फिलहाल किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है और अगले पांच दिनों तक यह स्थिर रहेगा.
लखनऊ मौसम केंद्र का पूर्वानुमान
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र ने जानकारी दी है कि 9 अक्टूबर को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा. इस दौरान बारिश या आकाशीय बिजली की कोई संभावना नहीं है. यही स्थिति 10 और 11 अक्टूबर को भी बनी रहेगी. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है.
प्रदेश के प्रमुख शहरों में कैसा रहेगा मौसम
गुरुवार 9 अक्टूबर को वाराणसी, कानपुर, आगरा, अयोध्या, झांसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अलीगढ़, मथुरा, गोरखपुर, मिर्जापुर, कौशाम्बी, रायबरेली, अमेठी, कुशीनगर, बरेली, बस्ती, मैनपुरी, इटावा, आजमगढ़, गाजीपुर, सोनभद्र, जौनपुर, ललितपुर, कन्नौज, मेरठ, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जैसे जिलों में मौसम साफ रहेगा. दिन के समय धूप खिली रहेगी, लेकिन धूप में अब गर्मी का एहसास पहले जैसा नहीं रहेगा.
लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद का मौसम
राजधानी लखनऊ में आज का मौसम सामान्य रहने की संभावना है. यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. दो दिनों बाद न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है. नोएडा में भी आसमान साफ रहेगा और तापमान 31 डिग्री अधिकतम तथा 21 डिग्री न्यूनतम रहने की संभावना है. इसी तरह, गाजियाबाद में भी मौसम साफ और सुहावना रहेगा.
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी के संकेत
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी उत्तर प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र के कुछ जिलों से भी हो सकती है. मॉनसून की वापसी के बाद प्रदेश में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे ठंड का असर और बढ़ेगा.


