score Card

MP सीएम मोहन यादव ने पेश की मिसाल, सामूहिक विवाह समारोह में करेंगे बेटे की शादी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के छोटे बेटे की शादी एक सामूहिक विवाह समारोह के दौरान होने जा रही है. 30 नवंबर को उज्जैन के शिप्रा तट पर आयोजित समारोह में सीएम के छोटे बेटे अभिमन्यु यादव की शादी होगी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आज के समय में जब शादी को अक्सर स्टेटस और धनबल दिखाने का माध्यम बना दिया गया है, वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक नई मिसाल कायम की है. उनके छोटे बेटे की शादी एक सामूहिक विवाह समारोह के दौरान होने जा रही है, जो आम तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए आयोजित किया जाता है.

शिप्रा तट पर होगी शादी 

30 नवंबर को उज्जैन के शिप्रा तट पर आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव, डॉ. इश्ता यादव पटेल से विवाह बंधन में बंधेंगे. दोनों दुल्हा-दुल्हन डॉक्टर हैं. यह सामूहिक विवाह अखिल भारतीय यादव महासभा के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा, जिसमें कुल 21 जोड़ों की शादी एक ही मंच पर संपन्न होगी.

विशेष बात यह है कि मुख्यमंत्री के बेटे के लिए कोई अलग या विशेष व्यवस्था नहीं की गई है. शादी का कार्यक्रम बाकी जोड़ों के समान ही साधारण और सरल तरीके से आयोजित किया जाएगा. आयोजन के प्रभारी अधिकारियों ने बताया कि समारोह में ना तो अत्यधिक सजावट होगी और ना ही कोई तामझाम. केवल कुछ चुनिंदा मेहमानों को ही आमंत्रण भेजा गया है और सभी से अनुरोध किया गया है कि वे किसी प्रकार के उपहार न दें.

यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने बच्चों की शादी साधारण तरीके से की है. पिछले वर्ष उनके बड़े बेटे वैभव की शादी भी राजस्थान में बेहद सामान्य और साधारण रूप से संपन्न हुई थी. इस पहल ने समाज में काफी चर्चा पैदा की है और लोगों को यह संदेश दिया है कि शादी में दिखावा और खर्च का बोझ जरूरी नहीं है.

मुख्यमंत्री ने शादियों में अनावश्यक खर्च पर दिया संदेश

इस कदम के माध्यम से मुख्यमंत्री ने शादियों में अनावश्यक खर्च और भव्यता के खिलाफ एक सशक्त उदाहरण पेश किया है. यह पहल विशेषकर उन लोगों के लिए प्रेरणादायक है, जो शादियों में भारी धन खर्च कर देते हैं या कर्ज लेकर तामझाम करते हैं. इस तरह की सरल और सहज शादी समाज में व्यर्थ की प्रतिस्पर्धा और धन प्रदर्शन के बजाय मानवीय मूल्यों को प्राथमिकता देने का संदेश देती है.

calender
28 November 2025, 11:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag