score Card

BITS पिलानी गोवा कैंपस में छात्र की रहस्यमयी मौत, परिसर में पसरा मातम

BITS पिलानी गोवा कैंपस में तीसरे वर्ष के छात्र कुशाग्र जैन का शव हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध हालत में मिला, जिससे परिसर में शोक का माहौल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि संस्थान ने इसे एक अपूरणीय त्रासदी बताया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

BITS पिलानी के गोवा कैंपस से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक छात्र की मौत ने पूरे परिसर को शोक में डुबो दिया है. दक्षिण गोवा के वास्को इलाके में स्थित हॉस्टल के एक कमरे में शनिवार सुबह एक 20 वर्षीय छात्र मृत पाया गया. मृतक की पहचान कुशाग्र जैन के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और यहां अर्थशास्त्र व कंप्यूटर साइंस के तीसरे वर्ष के छात्र थे.

घटना सुबह करीब 11 बजे की

पुलिस के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 11 बजे की है, जब छात्र के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया गया. दरवाजा कई बार खटखटाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिलने पर कैंपस प्रशासन को सूचित किया गया. सिक्योरिटी गार्ड की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जिसके बाद छात्र को संदिग्ध स्थिति में बिस्तर पर मृत पाया गया.

रात को दोस्तों के साथ टेबल टेनिस खेल रहा था छात्र

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात कुशाग्र अपने दोस्तों के साथ टेबल टेनिस खेलते नजर आए थे और उस समय वे पूरी तरह स्वस्थ और सामान्य दिख रहे थे. ऐसे में उनकी अचानक हुई मौत ने दोस्तों और सहपाठियों को गहरे सदमे में डाल दिया है.

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव 

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. एक अधिकारी ने बताया कि मौत की असली वजह मेडिकल जांच के बाद ही सामने आ सकेगी. अगर कोई संदेहजनक तथ्य नहीं मिला, तो इसे अप्राकृतिक मृत्यु माना जाएगा.

संस्थान की ओर से जारी बयान

संस्थान की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हम अपने छात्र की असामयिक मौत से बेहद दुखी हैं. सुबह उनके कमरे में उन्हें अचेत अवस्था में पाया गया और मेडिकल टीम ने पुष्टि की कि उनकी मृत्यु नींद में ही हो चुकी थी. पुलिस को तुरंत सूचित किया गया और सभी आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

संस्थान ने इसे एक अपूरणीय क्षति बताते हुए कुशाग्र के परिवार, दोस्तों और कैंपस समुदाय के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

calender
17 August 2025, 05:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag