score Card

पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाके से दहला 'नदिया', 4 की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ, जिससे 3 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. विस्फोट की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि पूरी फैक्ट्री ध्वस्त हो गई और प्रशासन अब घटना के कारणों की जांच कर रहा है.

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कल्याणी में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. इस दर्दनाक हादसे में 3 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. 

विस्फोट की तीव्रता से पूरी फैक्ट्री हुई ध्वस्त

ये हादसा कल्याणी के रथतला इलाके में घनी आबादी के बीच हुआ, जहां स्थित पटाखा फैक्ट्री में अचानक तेज धमाका हुआ. विस्फोट इतना भीषण था कि पूरी फैक्ट्री ध्वस्त हो गई और आसपास के घरों तक इसका असर महसूस किया गया. 

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

विस्फोट के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. पुलिस के अनुसार, विस्फोट स्थल से 4 लोगों को जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल (जेएमएम) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

विस्फोट के कारणों की जांच जारी

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी तक विस्फोट के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. यह जांच की जा रही है कि मृतक और घायल लोग फैक्ट्री के कर्मचारी थे या नहीं. अधिकारी ने कहा कि विस्फोट के बाद फैक्ट्री में आग लग गई थी, जिसे दमकल कर्मियों ने लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बुझा लिया. 

पटाखा फैक्ट्रियों में लगातार हो रहे हादसे

पश्चिम बंगाल में पटाखा फैक्ट्रियों में विस्फोट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. मई 2023 में पूर्व मेदिनीपुर के एगरा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका हुआ था, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद दक्षिण 24 परगना के बजबज और उत्तर 24 परगना के दत्तपुकुर में भी पटाखा फैक्ट्रियों में विस्फोट हुए, जिनमें 7 लोगों की जान चली गई थी. अब कल्याणी में हुए विस्फोट ने एक बार फिर राज्य में पटाखा फैक्ट्रियों की सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

पटाखा फैक्ट्रियों की सुरक्षा पर उठे सवाल

बार-बार हो रही इन दुर्घटनाओं के बाद सरकार और प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इन फैक्ट्रियों की सुरक्षा को लेकर क्या कदम उठाए जा रहे हैं. क्या ये फैक्ट्रियां नियमों के तहत संचालित हो रही हैं या अवैध रूप से चलाई जा रही हैं?
इस घटना के बाद अब सरकार और प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे ना हो.

calender
07 February 2025, 06:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag