नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार के बजट को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

दिल्ली के बजट को गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी, केंद्र सरकार ने 'आप' सरकार को जानकारी दी।

Saurabh Dwivedi

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने मंगलवार को यानी आज दिल्ली सरकार के बजट को मंजूरी दे दी है। यह जानकारी मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को भी दे दी है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार का जो बजट आज पेश नहीं हो सका वह 22 या 23 मार्च तक पेश होने की संभावना है।

बता दें कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार का बजट आज यानी मंगलवार को पेश होना था, लेकिन गृह मंत्रालय ने विज्ञापन, पूंजीगत व्यय पर खर्च और आयुष्मान भारत जैसे मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगते हुए इस पर रोक लगा दी थी। इसे लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया था।

इससे पहले सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बजट नहीं रोकने की अपील की। सीएम केजरीवाल ने कहा कि कृपया बजट मत रोकिए। आप हम दिल्लीवासियों से नाराज क्यों है? उन्होंने कहा कि देश के 75 साल के इतिहास में पहली बार किसी राज्य का बजट रोका गया। केजरीवाल ने चिट्टी में लिखा कि दिल्ली वाले आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहे हैं कि हमारा बजट पास कर दीजिए।

मंगलवार को दिल्ली सरकार के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा था कि बजट की फाइल एक बार फिर से केंद्रीय गृह मंत्रालय को स्वीकृति के लिए भेजी गई है। उन्होंने कहा था कि गृह मंत्रालय को बजट की मंजूरी के लिए फाइल प्रत्यक्ष और ईमेल दोनों के भेजी गई है।

दरसअल, मंगलवार को दिल्ली सरकार का 2023-24 का बजट पेश होना था। जिसे गृह मंत्रालय ने रोक दिया था। इसे लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप सरकार और केंद्र सरकार ने एक दूसरे पर आरोप लगाए थे। सीएम केजरीवाल की ओर से केंद्र पर आरोप लगाए जाने के बाद गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया था कि मंत्रालय ने आप नीत सरकार से स्पष्टीकरण की मांग की है, क्योंकि बजट प्रस्ताव में बुनियादी ढांचे और अन्य विकास कार्य के बजाय विज्ञापन के लिए धन का अधिक आवंटन किया गया था।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag