score Card

Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा हत्याकांड में नया मोड़, निक्की को जलाए जाने के वक्त घर से बाहर था विपिन? CCTV Video ने बढ़ाई उलझन

ग्रेटर नोएडा के दहेज हत्या कांड में नया मोड़ आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए CCTV फुटेज में आरोपी विपिन भाटी को घर के बाहर खड़ा देखा जा सकता है, वहीं निक्की भाटी पर हमले का आरोप लगा है. पुलिस फुटेज की प्रामाणिकता की जांच कर रही है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा के दहेज हत्याकांड मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. सोशल मीडिया पर एक कथित सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी और मृतका निक्की भाटी के पति विपिन भाटी को घर के बाहर की किराना दुकान पर खड़े देखा जा सकता है. यह वही समय बताया जा रहा है जब 21 अगस्त की शाम निक्की को आग के हवाले करने का आरोप लगाया गया था.

निक्की के परिवार ने पति, ससुर, सास और देवर पर दहेज की मांग को लेकर उसे जिंदा जलाने का आरोप लगाया है. हालांकि, अब सामने आए वीडियो ने पूरे मामले को और उलझा दिया है. पुलिस ने कहा है कि फिलहाल इस फुटेज की प्रामाणिकता की जांच की जाएगी और अभी इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी.

CCTV फुटेज में क्या दिखा?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह फुटेज ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में भाटी परिवार के घर के ठीक सामने की दुकान का है. इसमें 5:42 बजे के आसपास एक शख्स, जिसे विपिन भाटी बताया जा रहा है, चेक शर्ट और नीली पैंट में दिखाई देता है. पास में खड़ी एक सफेद कार के करीब वह कुछ लड़कों से बातचीत करता नजर आता है.

5:47 बजे अचानक भगदड़ मचती है और वही शख्स भागते हुए घर की ओर जाता है. कुछ ही सेकंड बाद वह वापस बाहर आता है और आसपास खड़े लोगों को इशारा करता दिखाई देता है. थोड़ी देर बाद उसे सफेद कार में बैठते और गली की ओर गाड़ी रिवर्स करते हुए भी देखा गया.

निक्की की बहन का आरोप

निक्की की बहन कंचन ने हालांकि बिल्कुल उलटा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि विपिन ने ही उसकी बहन को ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले किया. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कुछ वीडियो भी साझा किए हैं, जिनमें विपिन को निक्की को बाल पकड़कर घसीटते और कहते सुना जा सकता है वीडियो बना लो. कंचन का कहना है कि ये वीडियो 21 अगस्त के ही हैं, जबकि विपिन के परिजन इन्हें पिछले साल की घटनाएं बता रहे हैं.

पुलिस की जांच जारी

ग्रेटर नोएडा के अतिरिक्त डीसीपी सुधीर कुमार ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज उसी दिन का है या नहीं. पुलिस को कंचन द्वारा सौंपे गए वीडियो और अस्पताल के फुटेज समेत सभी साक्ष्यों को मिलाकर जांच करनी होगी. फुटेज और वीडियो की टाइमिंग्स को क्रॉस-चेक किया जा रहा है. अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि कौन-सी घटना कब हुई.

पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति विपिन भाटी, उसके भाई रोहित भाटी और माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है. मामला दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और हत्या के प्रयास जैसे कई कोणों से जांच के दायरे में है.

calender
26 August 2025, 01:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag