score Card

नीतीश के बेटे की जल्द राजनीति में एंट्री! 'निशांत' किस पार्टी में होंगे शामिल? नेताओं के दावों में बड़ा खुलासा

जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस पर निशांत के स्वागत वाले कई पोस्टर लगाए हैं. जदयू कार्यकर्ताओं का दावा है कि निशांत ने पॉलिटिक्स में एंट्री के लिए अपनी सहमति दे दी है. होली के दिन कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात में उन्होंने हामी भरी है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर हाल ही में चर्चाएं तेज हो गई हैं. होली के मौके पर जब निशांत अपने पिता के साथ जेडीयू के सीनियर नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते नजर आए, तब से ही उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

शनिवार शाम को सीएम आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में निशांत ने पार्टी के सीनियर नेताओं जैसे संजय कुमार झा और विजय कुमार चौधरी से लंबी बातचीत की. इस मौके पर वह पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिलते हुए सक्रिय रूप से नजर आए. इस दौरान जेडीयू कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस पर निशांत के स्वागत के कई पोस्टर भी लगाए, जिससे यह साफ संकेत मिलता है कि वह राजनीति में कदम रखने का विचार कर रहे हैं.

निशांत की राजनीति में एंट्री पर पार्टी की प्रतिक्रिया

जेडीयू के नेताओं का कहना है कि निशांत ने अपनी पॉलिटिकल एंट्री के लिए सहमति दे दी है. हालांकि, यह निर्णय पार्टी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही लेना है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इस बारे में अंतिम फैसला नीतीश कुमार ही करेंगे, क्योंकि जेडीयू की नीति और संस्कार आरजेडी से अलग हैं.

आरजेडी की ओर से निशांत की एंट्री पर प्रतिक्रिया

आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने निशांत की पॉलिटिक्स में एंट्री पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि राजनीति में सभी का स्वागत है. तिवारी ने यह भी कहा कि अगर निशांत राजनीति में आते हैं, तो बीजेपी की नींद उड़ी हुई होगी और यह उनकी पॉलिटिकल एंट्री के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित होगी.

आगे क्या होगा?

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कब और कैसे इस मुद्दे पर अपनी राय सार्वजनिक करते हैं. निशांत की एंट्री से बिहार की राजनीति में नए समीकरण बन सकते हैं, जो आने वाले चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

calender
16 March 2025, 06:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag