पंजाब में अब नहीं चलेगा भ्रष्टाचार, CM मान ने फिर दी कड़ी चेतावनी
Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए साफ कर दिया है कि रिश्वत लेने वाले कर्मचारियों को अब बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों को सीधे नौकरी से हटाया जाएगा और ईमानदार युवाओं को अवसर दिए जाएंगे, जिससे सरकारी सिस्टम में पारदर्शिता और भरोसे की बहाली हो सके.

Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट संदेश दिया है कि उनकी सरकार में रिश्वतखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भ्रष्ट कर्मचारियों को नौकरी से सीधे बर्खास्त किया जाएगा और इसके बदले ईमानदार युवाओं को अवसर दिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि उनकी सरकार अब तक राज्य के 54,422 युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुकी है, जो उनके शासन की पारदर्शिता और युवाओं के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने यह बातें चंडीगढ़ में 281 नवचयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कही.
ਸਾਡੀ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਰਿਸ਼ਵਤਖ਼ੋਰ ਅਫ਼ਸਰਾਂ ਵਿਰੁੱਧ ਸਖ਼ਤ ਐਕਸ਼ਨ ਲੈਂਦੇ ਹੋਏ ਕਈ ਅਫ਼ਸਰਾਂ ਨੂੰ ਨੌਕਰੀ ਤੋਂ ਬਰਖ਼ਾਸਤ ਕੀਤਾ। ਸਾਡੇ ਕੋਲ ਇਮਾਨਦਾਰ ਅਤੇ ਸੱਚੇ ਅਫ਼ਸਰ ਵੀ ਹਨ, ਜੋ ਇਸ ਕੰਮ ਵਿੱਚ ਸਰਕਾਰ ਦਾ ਸਾਥ ਦੇ ਰਹੇ ਹਨ। ਅਸੀਂ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਟੈਕਸ ਦਾ ਇੱਕ ਵੀ ਪੈਸਾ ਕਿਸੇ ਨੂੰ ਖਾਣ ਨਹੀਂ ਦੇਵਾਂਗੇ।
हमारी सरकार ने रिश्वतखोर अफसरों के… pic.twitter.com/GmeoU4LhGN— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) June 21, 2025
----
भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा: सीएम मान
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पिछली सरकारों की भ्रष्ट और जनविरोधी नीतियों ने राज्य के युवाओं का भविष्य खतरे में डाल दिया था. उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने इस व्यवस्था को बदलने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं और भ्रष्ट अधिकारियों को नौकरी से हटाकर ईमानदार व्यक्तियों को स्थान दिया जा रहा है.
उन्होंने यह भी कहा, "हमारे पास ईमानदार और निष्ठावान अधिकारी भी हैं जो इस काम में सरकार का साथ दे रहे हैं. हम जनता के टैक्स का एक भी पैसा किसी को खाने नहीं देंगे."
पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से मिल रही युवाओं को नौकरी
मुख्यमंत्री ने बताया कि शनिवार तक 54,422 युवाओं को नौकरी देने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है, जो साबित करता है कि नौकरियों की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष है. उन्होंने कहा कि पहले के शासन में युवाओं को रोजगार देने में कोई रुचि नहीं थी, जिससे लाखों युवा पलायन के लिए मजबूर हो गए.
यूपीएससी कोचिंग सेंटर खोलने की घोषणा
सीएम मान ने युवाओं के लिए एक और बड़ी पहल की घोषणा की. उन्होंने कहा कि पंजाब भर में यूपीएससी कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे, जहां गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण, पुस्तकालय और छात्रावास जैसी सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इस पहल का उद्देश्य राज्य के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है.
राजनीतिक दलों पर साधा निशाना
सीएम मान ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां हर पांच साल बाद सत्ता में लौटकर राज्य को लूटने की योजना बनाती हैं. उन्होंने इस प्रथा को खत्म करने की जरूरत पर बल दिया और जनता से जागरूक रहने की अपील की.
अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "हमारी सरकार ने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और कई अधिकारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. हम जनता के टैक्स का एक भी पैसा किसी को खाने नहीं देंगे."


