score Card

ईरान पर हमले के बाद अमेरिका में हाई अलर्ट, न्यूयॉर्क-वॉशिंगटन समेत कई शहर सतर्क

Iran US conflict: ईरान पर अमेरिकी हवाई हमले के बाद न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन और लॉस एंजेलिस जैसे प्रमुख अमेरिकी शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर ईरान के तीन परमाणु ठिकानों को निशाना बनाए जाने के बाद अमेरिका में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Iran US conflict: ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के बाद न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन डीसी और लॉस एंजेलिस सहित अमेरिका के प्रमुख शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. यह कार्रवाई पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर की गई, जिससे मध्य पूर्व में तनाव और अधिक बढ़ गया है.

अमेरिकी प्रशासन ने संभावित खतरे को देखते हुए कई संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है. धार्मिक स्थलों, राजनयिक भवनों और इजरायल से जुड़े स्थलों पर पुलिस ने विशेष निगरानी शुरू कर दी है. पुलिस विभाग स्थानीय समुदायों के साथ मिलकर स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है.

ईरान ने दी जवाबी कार्रवाई की चेतावनी

डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हुए हमलों को सफल करार देते हुए कहा कि यदि ईरान ने गुंडागर्दी जारी रखी तो अमेरिका और सख्त प्रतिक्रिया देगा. दूसरी ओर, तेहरान ने अमेरिका की इस कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताते हुए जवाबी हमले की चेतावनी दी है.

NYPD ने बढ़ाई सुरक्षा

न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (NYPD) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, "हम ईरान में हो रही घटनाओं पर नजर बनाए हुए हैं. एहतियात के तौर पर NYC में धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनयिक स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और हम अपने फेडरल सहयोगियों के साथ समन्वय कर रहे हैं."

NYPD के मुताबिक, इजरायली कनेक्शन वाले इलाकों और कुछ शिया मस्जिदों की सुरक्षा के लिए विशेष गश्त लगाई गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ संवेदनशील जगहों पर 'हाउस ऑफ वर्शिप कार' (HOW कार) भी तैनात की गई हैं, ताकि वहां लगातार पुलिस मौजूदगी बनी रहे.

वॉशिंगटन डीसी क MPD भी अलर्ट मोड पर

वॉशिंगटन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिपार्टमेंट (MPD) ने भी स्थिति पर कड़ी नजर रखी हुई है. उन्होंने कहा, "हम ईरान की घटनाओं पर करीबी नजर रखे हुए हैं और स्थानीय, राज्य और संघीय एजेंसियों के साथ समन्वय कर रहे हैं ताकि जिले में रहने वाले नागरिकों, व्यवसायों और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके."

लॉस एंजेलिस में भी एहतियात

लॉस एंजेलिस की मेयर करेन बैस ने सोशल मीडिया पर लिखा, "इस समय कोई विश्वसनीय खतरा नहीं है, लेकिन सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर हम पूरी तरह सतर्क हैं. LAPD धार्मिक स्थलों, समुदायिक केंद्रों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर गश्त बढ़ा रहा है. हम अपने समुदायों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहेंगे."

अमेरिकी शहरों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

फॉक्स न्यूज डिजिटल की रिपोर्ट के अनुसार, NYPD उन इलाकों में विशेष गश्त तैनात करेगा, जिनका इस संघर्ष से कोई संबंध हो सकता है, विशेष रूप से इजरायली कनेक्शन वाले क्षेत्रों और शिया समुदाय की मस्जिदों में. कई जगहों पर हाउस ऑफ वर्शिप कार तैनात की जाएंगी, जिन्हें खास तौर पर किसी धार्मिक स्थल के सामने पार्क किया जाएगा.

calender
22 June 2025, 02:07 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag