अमेरिकी हमले से तिलमिलाया ईरान, इजराइल में मचाई तबाही
Iran Israel war: मध्य पूर्व में तनाव अपने चरम पर है. अमेरिका द्वारा ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर हमला करने के कुछ घंटे बाद ईरान ने इजरायल पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागीं. इन हमलों में हाइफा, तेल अवीव और बें गुरियन एयरपोर्ट को निशाना बनाया गया, जिसके जवाब में इजरायल ने भी पलटवार किया है.

Iran Israel war: ईरान और इजरायल के बीच जारी संघर्ष अब और भड़क उठा है. रविवार को ईरान ने इजरायल पर फिर से मिसाइल हमले किए. यह हमला ऐसे समय में हुआ जब अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर हवाई हमला किया था. इसके बाद दोनों देशों के बीच मिसाइलों और ड्रोन से हमले तेज हो गए हैं.
ईरान की इस ताजा कार्रवाई के जवाब में इजरायल ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. अमेरिकी हमलों के कुछ घंटे बाद ईरान ने हाइफा और तेल अवीव पर दो दौर में कुल 27 मिसाइलें दागीं, जिसमें कम से कम 11 लोग घायल हुए हैं. इस दौरान तेहरान ने बें गुरियन एयरपोर्ट को भी निशाना बनाया.
Iran attacks Israel. First attack after US attack on Iran nuclear sites. pic.twitter.com/VWEfoYxHz4
— Niraj Kumar (@nirajjournalist) June 22, 2025
बें गुरियन एयरपोर्ट और इजरायली शहरों पर ईरानी अटैक
ईरान की इस जवाबी कार्रवाई की पुष्टि करते हुए इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने कहा कि बें गुरियन एयरपोर्ट समेत कई अहम ठिकानों को निशाना बनाया गया है. इजरायली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर जानकारी दी कि पूरे इजरायल में सायरन बज रहे हैं, क्योंकि एक और मिसाइल हमला हुआ है.
🚨Sirens sounding across Israel due to another Iranian missile launch🚨
— Israel Defense Forces (@IDF) June 22, 2025
ईरान के परमाणु ठिकाने पूरी तरह तबाह: ट्रंप
ईरान के इस हमले से पहले अमेरिका ने तेहरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों फोर्दो, नतान्ज और इस्फहान पर जोरदार हवाई हमला किया. एक अमेरिकी अधिकारी ने मीडिया को बताया कि इन हमलों में B-2 बॉम्बर्स का इस्तेमाल हुआ.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक टेलीविजन संबोधन में कहा, "ये हमले सैन्य दृष्टि से बेहद सफल रहे. ईरान के प्रमुख परमाणु संवर्धन ठिकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है." उन्होंने ईरान को "मध्य पूर्व का गुंडा" करार देते हुए कहा कि, "अब उन्हें शांति करनी होगी. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो भविष्य में होने वाले हमले इससे कहीं अधिक गंभीर होंगे."
इजरायल-ईरान के बीच जारी संघर्ष
इस संघर्ष की शुरुआत पिछले शुक्रवार को हुई, जब इजरायली सेना ने ऑपरेशन राइजिंग लायन के तहत ईरानी शहरों पर हमले शुरू किए. इजरायल का दावा था कि ईरान परमाणु हथियार विकसित करने के बेहद करीब पहुंच चुका है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका द्वारा किए गए हमले की सराहना की और राष्ट्रपति ट्रंप को ऐतिहासिक निर्णय के लिए बधाई दी.
अपने वीडियो संदेश में नेतन्याहू ने कहा, "बधाई हो, राष्ट्रपति ट्रंप. आपने ईरान के परमाणु ठिकानों को अमेरिकी शक्ति से निशाना बनाकर इतिहास बदलने का साहसिक निर्णय लिया है." उन्होंने आगे कहा, "ऑपरेशन राइजिंग लायन में इजरायल ने अद्भुत काम किया, लेकिन ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका की कार्रवाई बेजोड़ है. इतिहास यह दर्ज करेगा कि ट्रंप ने दुनिया के सबसे खतरनाक शासन को सबसे खतरनाक हथियारों से वंचित कर दिया."


