28 रन में बना इतिहास: जो रुट ने तोड़ा तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड!
इंग्लैंड की पहली पारी में जो रुट 28 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हुए, लेकिन इस छोटी पारी में भी उन्होंने सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. रुट अब इंग्लैंड में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए.

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल रोमांचक रहा. जहां एक तरफ इंग्लैंड की टीम अच्छी स्थिति में नजर आई, वहीं भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे किसी भी वक्त मैच का रुख बदल सकते हैं. हालांकि, इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप और जो रुट ने भारत को बैकफुट पर डालने की कोशिश की, लेकिन दिन के अंत में बुमराह की शानदार गेंदबाजी ने टीम इंडिया को वापसी का मौका जरूर दिया.
दूसरे दिन जो रुट ने मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया. उन्होंने इंग्लैंड में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. तेंदुलकर ने इंग्लैंड में 17 टेस्ट में 1575 रन बनाए थे, जबकि रुट अब तक 1602 रन बना चुके हैं. इसमें उनके 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. हालांकि, रुट अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके और बुमराह की एक शानदार गेंद पर स्लिप में कैच दे बैठे. यह 10वीं बार था जब बुमराह ने टेस्ट में रुट को आउट किया.
भारत की पहली पारी में गिरावट
भारतीय टीम की पहली पारी की शुरुआत शानदार रही थी. शुभमन गिल ने शानदार 147 रन बनाए और टीम का स्कोर 430/3 तक पहुंच गया था. ऐसा लग रहा था कि भारत 500 से ऊपर का स्कोर खड़ा करेगा, लेकिन इसके बाद सिर्फ 41 रन के अंदर बाकी के 7 विकेट गिर गए और पूरी टीम 471 रन पर सिमट गई. इस गिरावट ने भारत को एक मनोवैज्ञानिक नुकसान जरूर पहुंचाया.
इंग्लैंड की मजबूत शुरुआत
बेन डकेट और ओली पोप ने दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी को संभाला और एक मजबूत साझेदारी (122 रन) बनाई. डकेट 62 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन पोप ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और शतक पूरा किया. ओली पोप 100 रन पर नाबाद हैं और उनके साथ हैरी ब्रूक (00) तीसरे दिन पारी की शुरुआत करेंगे.
तीसरे दिन भारत की उम्मीदें
लीड्स में मौसम की रिपोर्ट के अनुसार तीसरे दिन हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है. ऐसे में गेंदबाजों को स्विंग मिलने की उम्मीद है, जिससे भारत को इंग्लैंड की बाकी बल्लेबाजी लाइनअप को सस्ते में समेटने का मौका मिलेगा. इंग्लैंड फिलहाल 209/3 पर है और भारत से 262 रन पीछे है. यदि बुमराह और शमी जैसे गेंदबाज शुरुआत में विकेट निकालने में सफल होते हैं, तो भारत इस मैच में फिर से वापसी कर सकता है.


