score Card

संजय कपूर की प्रेयर मीट में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुई करिश्मा कपूर, बच्चों के साथ एयरपोर्ट पर आई नजर

संजय कपूर के अचानक निधन के बाद, 22 जून को उनकी प्रेयर मीट के लिए करिश्मा कपूर अपने बच्चों, समायरा और कियान के साथ दिल्ली के लिए निकल गई है.

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर ने 12 जून के दिन दुनिया को अलविदा कहा. उनके निधन के बाद 19 जून को उनका अंतिम संस्कार किया गया था, जिसमें करिश्मा कपूर और उनके बच्चे भी शामिल हुए थे. अब 22 जून को संजय कपूर की प्रेयर मीट का आयोजन किया गया है, जिसमें करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों के साथ दिल्ली रवाना हुई.

संजय कपूर की प्रेयर मीट में परिवार की उपस्थिति

संजय कपूर और करिश्मा कपूर के दो बच्चे हैं - समायरा और कियान. 22 जून को संजय कपूर की प्रेयर मीट के लिए करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों के साथ हैं. इस दौरान करिश्मा अपने बच्चों को संभालती नजर आईं. आपको बता दें कि करिश्मा कपूर और संजय कपूर ने 2003 में शादी की थी और इसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए थे. हालांकि, ये शादी 2016 तक ही चली. 2014 में करिश्मा कपूर ने तलाक की अर्जी दाखिल की थी और 2016 में उन्हें कानूनी रूप से तलाक मिल गया. इस दौरान उनका एक बेटी समायरा और एक बेटा कियान भी था, जो अब अपनी मां के साथ रहते हैं.

करिश्मा कपूर की फिल्मों में वापसी

संजय कपूर से अलग होने के बाद करिश्मा कपूर ने फिर से अपनी निजी जिंदगी को अपनी प्राथमिकता बनाई. उन्होंने बच्चों की देखभाल को अपना मुख्य फोकस बनाया और इसके साथ ही फिल्मों में अपनी वापसी भी की. उन्होंने अपनी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा भी मनवाया और धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपने स्थान को मजबूती दी.

संजय कपूर की प्रिया सचदेव संग तीसरी शादी

संजय कपूर ने करिश्मा कपूर से तलाक लेने के बाद प्रिया सचदेव से शादी की. प्रिया के साथ संजय एक खुशहाल जीवन बिता रहे थे और दोनों का रिश्ता काफी मजबूत था. हालांकि, अब संजय कपूर इस दुनिया में नहीं रहे. उनका निधन लंदन में हुआ, जहां वे पोलो खेलते वक्त अचानक हार्ट अटैक के कारण इस दुनिया को छोड़ गए.

संजय कपूर के अचानक निधन ने ना केवल उनके परिवार, बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी गहरा आघात पहुंचाया है. उनका निधन पूरी दुनिया के लिए ये एक चौंकाने वाली खबर थी. 

calender
22 June 2025, 02:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag