नोएडा में फर्जी मार्कशीट रैकेट का भंडाफोड़, 80 हजार से 2 लाख रुपए में बनाते थे फेक सर्टिफिकेट
नोएडा थाना फेस-1 पुलिस ने फर्जी मार्कशीट और शैक्षिक प्रमाणपत्र तैयार करने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी बेरोजगारों और नौकरी की उम्र पार कर चुके लोगों के लिए मनचाही उम्र और अंक के साथ फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे, जिसके बदले 80 हजार से दो लाख रुपये तक वसूले जाते थे.

Noida Fake Marksheet Racket: नोएडा पुलिस ने थाना फेस-1 क्षेत्र में फर्जी शैक्षिक दस्तावेज तैयार करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी बेरोजगारी, परीक्षा में असफलता या नौकरी की उम्र पार कर चुके लोगों के लिए ऑन डिमांड फर्जी मार्कशीट और प्रमाणपत्र तैयार करते थे.
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ये लोग ग्राहकों की इच्छा के अनुसार उनकी उम्र, प्राप्तांक और प्रतिशत तक खुद तय करते थे. इसके लिए वे मोटी रकम वसूलते थे, जो 80 हजार से लेकर दो लाख रुपये तक होती थी. ग्राहकों की मजबूरी के अनुसार रेट तय किया जाता था.
इस तरह करते थे फर्जीवाड़ा
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त बेरोजगार या नौकरी की आयु पार कर चुके लोगों के लिए विगत वर्षों की फर्जी मार्कशीट और अन्य शैक्षिक प्रमाणपत्र तैयार करते थे. इन दस्तावेजों को वे विभिन्न विश्वविद्यालयों और बोर्डों से जारी दिखाते थे.
वे ग्राहकों की मांग के अनुसार मार्कशीट में उम्र, अंक और प्रतिशत तक दर्ज करते थे. इसके लिए संबंधित डाटा वे गूगल से हासिल करते थे. ग्राहक इन फर्जी दस्तावेजों का उपयोग नौकरी पाने या अन्य व्यक्तिगत स्वार्थों की पूर्ति के लिए करते थे.
दो आरोपी गिरफ्तार
-
अभिमन्यु गुप्ता, पुत्र रतनेश गुप्ता, निवासी मकान नंबर-1337, रतनलाल नगर, थाना गोविंद नगर, कानपुर नगर. वर्तमान पता: 51 बी सेंचुरी अपार्टमेंट, सेक्टर 100, थाना सेक्टर 39, नोएडा. उम्र 40 वर्ष.
-
धर्मेंद्र गुप्ता, पुत्र प्रेम कुमार गुप्ता, निवासी मकान नंबर-112, एलआईजी, बर्रा 4, थाना बर्रा, कानपुर नगर. वर्तमान पता: बी-95 एलआईजी फ्लैट, सेक्टर 99, थाना सेक्टर 39, नोएडा. उम्र 42 वर्ष.
मौके से ये सामान किया गया बरामद
-
66 फर्जी मार्कशीट
-
07 माइग्रेशन सर्टिफिकेट
-
22 रिज्यूमे
-
14 प्लेन एग्जामिनेशन कॉपी
-
09 डाटा शीट
-
04 फर्जी मोहर
-
01 इंकपैड
-
02 लैपटॉप (एचपी कंपनी)
-
02 प्रिंटर (एचपी/एप्सन कंपनी)
-
01 फोन लैंडलाइन
-
14 चेक बुक (विभिन्न बैंकों की)
-
05 कैश डिपॉजिट स्लिप बुक
-
01 पासबुक (पीएनबी बैंक)
-
08 रसीद बुक
-
08 एटीएम/डेबिट/क्रेडिट कार्ड
-
07 मोबाइल फोन (विभिन्न कंपनियों के)
-
09 मोबाइल सिम कार्ड (विभिन्न कंपनियों के)


