दिसंबर 2023 तक साफ हो जाएगा ओखला 'कचरे का पहाड़': अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ओखला लैंडफिल साइट का दौरा किया है। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिसंबर 2023 तक ओखला कचरे का पहाड खत्म हो जाएगा। इस मौके पर दिल्ली की नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबेरॉय, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत समेत कई आप नेता और अधिकारी मौजूद रहे।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ओखला लैंडफिल साइट का दौरा किया है। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिसंबर 2023 तक ओखला कचरे का पहाड खत्म हो जाएगा। इस मौके पर दिल्ली की नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबेरॉय, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत समेत कई आप नेता और अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के ओखला में लैंडफिल साइट पिछले 26 वर्षों में कचरे का पहाड़ बन गया है और इसे जल्द से जल्द साफ करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि लैंडफिल साइट से कचरा हटाने की प्रक्रिया 2019 में शुरू हुई थी। लगभग 20-25 लाख मीट्रिक टन कचरा पहले ही साफ किया जा चुका है। अन्य 40 लाख मीट्रिक टन कचरा अभी भी साइट पर रहता है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने ओखला लैंडफिल को साफ करने का लक्ष्य मई 2024 रखा है। हमारे अधिकारी और इंजीनियर इस साल के अंत तक इसे साफ करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि खुदाई (बायोमाइनिंग) से कचरा हटाने की क्षमता 17,000 मीट्रिक टन है, लेकिन निपटान क्षमता 4,000 मीट्रिक टन है। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से हम यह सुनिश्चित करेंगे कि साइट से प्रतिदिन 10,000 मीट्रिक टन कचरे का निस्तारण हो जाए। वहीं एक जून से कचरा निपटान की क्षमता को बढ़कर लगभग 15,000 मीट्रिक टन प्रतिदिन की जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि यह ऐसी खबर जिससे क्षेत्र में रहने वाले लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लैंडफिल साइट को साफ करने के बाद हमारे पास वहां एक निर्माण और विध्वंस (सी एंड डी) अपशिष्ट पुनर्चक्रण संयंत्र स्थापित करने की योजना है। मुख्यमंत्री ने बताया कि दो अन्य लैंडफिल साइटों भलस्वा और गाजीपुर से भी कचरा हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

गौरतलब हो कि दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने बीजेपी से शहर के नगर निगम का नियंत्रण छीन लिया है, जिसकी 15 सालों तक एमसीडी में सरकार रही है। बता दें कि आप ने नगर निगम का चुनाव शहर को कचरा मुक्त करने के मुद्दे पर लड़ा था। एमसीडी चुनाव में आप ने इस मुद्दों को उठाया था। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया द्वारा चलाए गए अभियान में आप ने स्वच्छता को केंद्रीय मुद्दा बनाया और दिल्लीवासियों से तीन कचरे के पहाड़ को हटाने का वादा किया था।

calender
03 March 2023, 08:13 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो