score Card

लाडली बहनों के खाते में इस दिन आएंगे रक्षाबंधन गिफ्ट, जानिए कब से मिलेंगे1500 रुपये प्रतिमाह

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की कि 7 अगस्त को रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में लाड़ली बहना योजना की 1.27 करोड़ लाभार्थी महिलाओं को 250 रुपये अतिरिक्त शगुन के रूप में दिए जाएंगे. यह राशि 1250 रुपये की मासिक सहायता से अलग होगी. दीपावली के बाद यह बढ़ाकर 1500 रुपये प्रतिमाह की जाएगी. सरकार का लक्ष्य यह राशि धीरे-धीरे 3000 रुपये तक पहुंचाना है. महिलाओं को मकान और अन्य योजनाओं का लाभ भी मिलेगा.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में एक कार्यक्रम के दौरान ऐलान किया कि राज्य की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को 7 अगस्त को रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप 250 रुपये की अतिरिक्त राशि दी जाएगी. यह रकम योजना के तहत मिलने वाले 1250 रुपये के अलावा होगी. उन्होंने इसे "भाई के प्यार का छोटा सा प्रतीक" बताया.

योजना के लिए 18,699 करोड़ रुपये का बजट
योजना में वित्तीय मजबूती देने के लिए सरकार ने भारी भरकम बजट आवंटित किया है. मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत कुल 18,699 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है. इस अवसर पर आयोजित रक्षाबंधन समारोह में, जो ‘बेस्ट लाइफस्टाइल’ कंपनी में कार्यरत महिलाओं द्वारा आयोजित किया गया था, सीएम ने महिलाओं को संबोधित करते हुए यह जानकारी साझा की.

महिलाओं को 5,000 रुपये की सहायता

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत कंपनियों में कार्यरत महिलाओं को 5,000 रुपये की सहायता राशि भी प्रदान कर रही है, जिससे उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने में सहयोग मिलेगा.

हर माह मिलेंगे 1500 रुपये
सीएम मोहन यादव ने कहा कि रक्षाबंधन से पहले यानी 7 अगस्त को सभी लाभार्थी बहनों को 250 रुपये की अतिरिक्त राशि दी जाएगी. इसके बाद दीपावली से भाईदूज के बीच योजना की मासिक राशि बढ़ाकर 1500 रुपये कर दी जाएगी, ताकि बहनों को आर्थिक रूप से और मजबूत किया जा सके. साथ ही यह भी आश्वासन दिया गया कि प्रत्येक लाड़ली बहन को राज्य सरकार पक्का मकान भी प्रदान करेगी.

1.27 करोड़ बहनों को मिलेगा लाभ 
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को योजना की 26वीं किश्त के रूप में कुल 1543.16 करोड़ रुपये उनके बैंक खातों में अंतरित किए गए हैं. इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 30 लाख से अधिक महिलाओं को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 46.34 करोड़ रुपये की सब्सिडी भी दी गई है.

पेंशनधारियों की राशि ट्रांसफर
कार्यक्रम के दौरान सीएम ने 56.74 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को 340 करोड़ रुपये की पेंशन राशि भी सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना और उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को भी मंच से लाभ प्रदान किए गए.

भविष्य में बढ़ाई जाएगी सहायता राशि
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंच से यह भी ऐलान किया कि सरकार की योजना लाड़ली बहनों को मिलने वाली सहायता राशि को आने वाले समय में धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह तक पहुंचाने की है. उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को सम्मान, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ा रही है.

बहनों ने CM को भेंट की विशाल राखी
इस रक्षाबंधन समारोह में बहनों ने एक विशाल राखी बनाकर मुख्यमंत्री मोहन यादव को भेंट की, जिसे उन्होंने भावुकता के साथ स्वीकार किया. उन्होंने इसे प्रदेश की बहनों के विश्वास और प्रेम का प्रतीक बताया.

calender
03 August 2025, 10:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag