score Card

पहलगाम हमले के बाद सेना का एक्शन तेज, अब तक 6 एनकाउंटर में 21 आतंकवादी ढेर

22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमला के बाद जम्मू‑कश्मीर में सुरक्षा बलों ने छह विभिन्न मुठभेड़ों में 21 आतंकियों को मार गिराया. इनमें 12 पाकिस्तानी और 9 स्थानीय. ऑपरेशन अकाल (कुलगाम), महादेव (मुलनार), शिवशक्ति (पुंछ), साथ ही शोपियां, त्राल व सांबा अभियानों में लश्कर‑ए‑तैयबा एवं जैश‑ए‑मोहम्मद गिरोह पर निर्णायक कार्रवाई हुई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से राज्य में सुरक्षा बलों ने आतंक के खिलाफ निर्णायक अभियान चलाया है. इन ऑपरेशनों में अब तक 6 अलग-अलग मुठभेड़ों में 21 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है. संयुक्त रूप से भारतीय सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया.

कुलगाम ऑपरेशन: लश्कर के तीन आतंकी मारे गए

श्रीनगर से 70 किलोमीटर दूर कुलगाम में हुए 'ऑपरेशन अकाल' में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया. इनमें जाकिर अहमद गनी (कुलगाम), आदिल रहमान डेंटू (सोपोर), और हरीश डार (पुलवामा) शामिल थे. ये आतंकी स्थानीय युवाओं की भर्ती और विदेशी घुसपैठियों को सहायता पहुंचाने के काम में लगे थे.

सांबा में जैश के 7 पाकिस्तानी आतंकी ढेर

सांबा जिले में हुई एक जबरदस्त मुठभेड़ में बीएसएफ ने जैश-ए-मोहम्मद के सात पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया. यह हाल के महीनों में जैश नेटवर्क के लिए सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है. फिलहाल इन आतंकियों की पहचान की पुष्टि फोरेंसिक जांच के बाद की जाएगी.

शोपियां और त्राल में सफल एनकाउंटर

शोपियां जिले के केलर जंगल में लश्कर के तीन स्थानीय आतंकी – शाहिद कुट्टे, अदनान शफी डार और आमिर बशीर को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. वहीं, त्राल के जंगल में जैश-ए-मोहम्मद के तीन स्थानीय आतंकियों – आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट्ट को ढेर किया गया.

ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले के दोषी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के मुलनार गांव में 'ऑपरेशन महादेव' के तहत सुरक्षाबलों ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों सुलैमान, अफगान और जिबरान  को मार गिराया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बताया कि यही तीनों आतंकवादी 22 अप्रैल के पहलगाम नरसंहार के जिम्मेदार थे.

पुंछ में ऑपरेशन शिवशक्ति: दो आतंकी ढेर

पुंछ क्षेत्र में चलाए गए 'ऑपरेशन शिवशक्ति' के दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया. ये दोनों हाल ही में पीओके से भारत में घुसे थे. हालांकि, इनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है.

calender
03 August 2025, 09:40 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag