score Card

'मृत अर्थव्यवस्था' पर मोदी की दो टूक: भारत वैश्विक विकास का इंजन

पीएम मोदी ने भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का उल्लेख करते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाने की धमकी के बावजूद देश तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर मजबूती से आगे बढ़ रहा है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक अस्थिरता के बीच भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का उल्लेख करते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाने की धमकी के बावजूद देश तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर मजबूती से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने इस दौरान स्थानीय उत्पादन की महत्ता पर ज़ोर देते हुए ‘लोकल को वोकल’ बनाने की अपील की.

मोदी की यह टिप्पणी डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-रूस संबंधों पर दिए गए तीखे बयान के कुछ ही दिनों बाद आई है, जिसमें ट्रंप ने भारत व रूस की अर्थव्यवस्थाओं को ‘मृत’ बताकर उस पर तंज किया था. प्रधानमंत्री ने वाराणसी के एक जनसभा में कहा कि वैश्विक अनिश्चितता की स्थिति में प्रत्येक देश को अपने हितों की रक्षा सतर्कता से करनी होगी.

उन्होंने कहा कि भारत अब विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है, इसलिए हमें अपने आर्थिक हितों की रक्षा ज़रूरी है. उन्होंने आगे सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे इस लक्ष्य को साझा करें और ‘स्वदेशी’ उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा दें. हम केवल भारतीय निर्मित वस्तुएं खरीदेंगे, हमें लोकल को वोकल बनाना होगा. 

ट्रम्प ने एक दिन पहले भारत से आयातित सामानों पर 25% तक टैरिफ लगाने की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत रूस के साथ क्या कर रहा है. ये दोनों अपनी अर्थव्यवस्थाओं को गिरा सकते हैं. 

रैली में पाकिस्तान व आतंकवादियों को लेकर कड़ा रुख

मोदी ने वाराणसी की रैली में पाकिस्तान पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि यदि कोई आतंकवादी भारत की सुरक्षा को चुनौती देता है, तो उसे ‘पाताल लोक’ में भी नहीं बख्शा जाएगा. “जब अन्याय और आतंक सामने होता है तो महादेव अपना 'रुद्र रूप' धारण करते हैं. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को इस दृष्टि से भारत की ताकत का उदाहरण बताया.

विपक्ष पर सीधी टिप्पणी व सपा पर तंज

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस एवं सपा नेताओं पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे पाकिस्तान की पीड़ा देखकर परेशान हैं, जबकि उनकी पार्टीें ऑपरेशन सिंदूर को ‘तमाशा’ बताती रही हैं. उन्होंने सपा पर आरोप लगाया कि वे वोटबैंक की राजनीति के लिए आतंकवादियों की निंदा नहीं कर पाते और सरकार की सख्त कार्रवाई पर सवाल उठाते हैं.

मोदी ने विशेष रूप से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की टिप्पणियों पर कटाक्ष किया, जिसमें यादव ने पूछा था कि आतंकियों को अभी क्यों मार डाला गया. प्रधानमंत्री ने इसे सर्वथा अनुचित बताया और सवाल किया कि क्या आतंकियों को मारने के लिए उनसे पूछना होगा?

calender
02 August 2025, 02:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag