एक स्कूटी और 5 सवारी... सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जानलेवा स्टंट का वीडियो
Scooter stunt on Highway : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हाईवे पर पांच युवकों द्वारा स्कूटर पर किया गया खतरनाक स्टंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में चार लोग स्कूटर पर संतुलन बनाते दिखे जबकि एक को ऊपर उठाया गया. पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है और जांच जारी है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि ऐसे स्टंट न केवल गैरकानूनी हैं, बल्कि जानलेवा भी हो सकते हैं.

Scooter Stunt on Highway : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें देर रात हाईवे पर पांच युवक एक स्कूटर पर जानलेवा स्टंट करते नज़र आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया और लोगों में भारी आक्रोश फैल गया है. यह घटना बीजापुर नेशनल हाईवे पर पुराने पेट्रोल पंप के पास की बताई जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चार युवक एक ही स्कूटर पर असंतुलित तरीके से बैठे हैं और एक युवक को ऊपर हवा में उठाकर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.
स्टंट के दौरान खतरे से बेखबर युवक
शहर के नेशनल हाईवे पर पुराने पेट्रोल पंप के पास वायरल वीडियो में पांच युवक स्कूटी पर क्षमता से अधिक सवार होकर तेज रफ्तार में स्टंट करते दिख रहे हैं। यह खतरनाक व्यवहार आम लोगों की जान के लिए जोखिम है आप से अनुरोध है तुरंत जांच और कार्यवाही की जाए। @BijapurPolice @CG_Police pic.twitter.com/5OHIstO6eK
— Ilyas (@Ilyas_SK_31) September 29, 2025
पुलिस ने की कार्रवाई, 2 आरोपी गिरफ्तार
बीजापुर पुलिस ने इस मामले पर तुरंत संज्ञान लिया और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू की. पुलिस ने बताया कि चार में से दो युवकों को गिरफ़्तार कर लिया गया है और बाकी की तलाश जारी है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि इस मामले की गहराई से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सड़क पर स्टंट, रोमांच नहीं, जान का खतरा
पुलिस और प्रशासन की बार-बार चेतावनी के बावजूद भी सड़क पर इस तरह के खतरनाक स्टंट थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीजापुर पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे इस तरह के जोखिम भरे करतबों से दूर रहें, खासकर सार्वजनिक सड़कों पर, क्योंकि ऐसे कृत्य केवल अपनी ही नहीं बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डाल सकते हैं. प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे वीडियो को प्रोत्साहित करना भी अपराध की श्रेणी में आता है और इस पर भी कार्रवाई की जाएगी.


