score Card

गुरुग्राम में बिल्डर के ऑफिस पर 30 से ज्यादा राउंड फायरिंग, इस गैंगस्टर ने पुलिस को दिया खुला चैलेंज

गुरुग्राम के सेक्टर-45 में गुरुवार रात एक प्रॉपर्टी कंपनी के ऑफिस पर पांच हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी. गैंगस्टर दीपक नंदल ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए पुलिस को खुली चुनौती दी है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Gurugram firing: गुरुग्राम एक बार फिर अपराधियों की गोलीबारी से दहशत के साए में आ गया है. दिल्ली से सटे सेक्टर-45 इलाके में गुरुवार रात एक प्रॉपर्टी मार्केटिंग कंपनी के ऑफिस पर पांच हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास हुई, जहां MNR बिल्डमार्क के आलीशान दफ्तर पर 30 से ज्यादा राउंड गोलियां चलाई गईं. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

इस गोलीबारी में किसी की जान नहीं गई, लेकिन ऑफिस के शीशे पूरी तरह चकनाचूर हो गए और परिसर में खड़ी एक लग्जरी कार क्षतिग्रस्त हो गई. इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर दीपक नंदल ने सोशल मीडिया पर ली है. उसने खुलकर गुरुग्राम पुलिस को चुनौती है.

बिल्डर के ऑफिस पर अंधाधुंध फायरिंग

पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुवार रात करीब 9:20 बजे की है. पांच नकाबपोश बदमाश ऑफिस का मुख्य गेट फांदकर अंदर घुसे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए. सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेरकर तलाशी शुरू कर दी.

मौके से बरामद हुए 30 से ज्यादा खोखे

जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से 30 से अधिक गोलियों के खोखे मिले हैं. फिलहाल आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

गैंगस्टर ने ली हमले की जिम्मेदारी

फायरिंग की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर दीपक नंदल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए दावा किया कि बिल्डर ने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया था. नंदल ने लिखा, "जो भी मेरे पैसों में आनाकानी करेगा, उसे इसी तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा."

गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है. अधिकारियों ने भरोसा जताया है कि जल्द ही हमलावरों को पकड़कर उनके पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जाएगा.

calender
19 September 2025, 08:18 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag