बरेली में पाकिस्तानी महिला को मिली सरकारी नौकरी... टीचर बनने पर उठ रहे सवाल, क्या है पूरा मामला?

बरेली में एक पाकिस्तानी महिला, शुमायला खान ने 2015 में सरकारी स्कूल में टीचर की नौकरी हासिल की. उसने रामपुर के एसडीएम कार्यालय से जारी फर्जी निवास प्रमाण पत्र का इस्तेमाल किया. मामले की जांच के बाद महिला को निलंबित कर दिया गया है और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, फर्जी दस्तावेजों के जरिए एक पाकिस्तानी महिला को टीचर की नौकरी मिल गई. इस महिला का नाम शुमायला खान है. जांच में पता चला है कि उसने पाकिस्तान की नागरिक होते हुए भारत में फर्जी दस्तावेज़ लगाकर सरकारी नौकरी हासिल की थी. 

2015 में सरकारी स्कूल में नियुक्ति

यह मामला बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र स्थित माधोपुर प्राथमिक विद्यालय का है, जहां शुमायला खान को 2015 में सहायक अध्यापिका के पद पर नियुक्ति मिली थी. पता चला है कि महिला ने रामपुर के एसडीएम कार्यालय से जारी फर्जी निवास प्रमाण पत्र का उपयोग किया था. इस मामले की गहन जांच के बाद अक्टूबर 2024 में महिला को निलंबित कर दिया गया और अब थाना फतेहगंज पश्चिमी में मुकदमा दर्ज किया गया है. 

शिक्षा विभाग में हड़कंप

इस मामले के सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है, क्योंकि यह पहला मामला है जब किसी पाकिस्तानी नागरिक ने भारतीय सरकारी विभाग में नौकरी प्राप्त की हो. अब सवाल उठ रहे हैं कि कागजात की गहनता से जांच क्यों नहीं की गई. पुलिस ने इस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और महिला की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है. 

 

calender
17 January 2025, 04:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो