score Card

पटना एनकाउंटर: गोपाल खेमका हत्याकांड में हथियार सप्लाई करने वाला विकास उर्फ राजा ढेर

पटना के व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हथियार सप्लाई करने वाला अपराधी विकास उर्फ राजा मालसलामी इलाके में मुठभेड़ में मारा गया. पुलिस उसे पकड़ने पहुंची थी, तभी उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में राजा को ढेर कर दिया गया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

बिहार की राजधानी पटना में व्यापारी गोपाल खेमका हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पटना सिटी के माल सलामी इलाके में गुरुवार को हुई पुलिस मुठभेड़ में विकास उर्फ राजा नामक अपराधी को ढेर कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक, राजा ने ही खेमका की हत्या के लिए शूटरों को हथियार मुहैया कराए थे. इस सूचना के बाद जब पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए पहुंची, तो उसने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे मार गिराया.

पटना के चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी थी. दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए थे. खेमका की हत्या के बाद पुलिस पर लगातार दबाव था कि वह जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे.

पहले गिरफ्तार हो चुका है एक शूटर

इससे पहले इसी हत्याकांड में उमेश कुमार नाम का एक शूटर गिरफ्तार किया गया था. वह इस हत्या में शामिल मुख्य आरोपियों में से एक बताया गया है. उमेश से पूछताछ के दौरान ही विकास उर्फ राजा का नाम सामने आया था. पुलिस को सूचना मिली कि राजा ने ही उमेश समेत अन्य शूटरों को हथियार दिए थे, जिनसे खेमका की हत्या की गई.

मुठभेड़ का पूरा घटनाक्रम

पुलिस जब माल सलामी इलाके में राजा को गिरफ्तार करने पहुंची, तो उसने आत्मसमर्पण करने के बजाय फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने पहले उसे चेतावनी दी, लेकिन जब वह नहीं रुका तो जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. मुठभेड़ में राजा को गोली लगी और वह मौके पर ही ढेर हो गया. उसके पास से एक पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

पुलिस की कार्रवाई से बढ़ा आत्मविश्वास

इस मुठभेड़ के बाद पटना पुलिस का मनोबल भी बढ़ा है और स्थानीय लोगों में भी पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है. पटना पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस हत्याकांड में जो भी लोग शामिल थे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

calender
08 July 2025, 09:01 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag