score Card

मधुबनी पेंटिंग से सजी पटना मेट्रो, न्यूनतम 15, अधिकतम 30 रुपये किराया, रोजाना 40-42 राउंड की सुविधा

Patna Metro: पटना मेट्रो प्रोजेक्ट अब रफ्तार पकड़ने को तैयार है. शहर की सैर को आसान और आरामदायक बनाने के लिए यह मेट्रो ट्रैक पर दौड़ने के लिए तैयार हो गई है. तो आइए जानते हैं पटना मेट्रो की खासियतें जो इसे बनाती हैं और भी खास.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Patna Metro: बिहार विधानसभा चुनावी तैयारियों के बीच सीएम नीतीश 6 अक्टूबर यानी आज पटना के नागरिकों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री पटना मेट्रो रेल सेवा का उद्घाटन कर पटना के पाटलिपुत्र बस डिपो से करेंगे. यह परियोजना शहर के यातायात को बेहतर बनाने और पटना को आधुनिक मेट्रो शहरों की सूची में शामिल करने की दिशा में अहम कदम साबित होगी. पटना मेट्रो परियोजना पर लगभग 13,925 करोड़ रुपये की लागत आई है. उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री के साथ दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहेंगे. पटना मेट्रो सेवा आईएसबीटी से जीरो माइल और भूतनाथ तक लगभग सवा चार किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

पटना मेट्रो रूट और किराया 

पटना मेट्रो का प्रारंभिक रूट आईएसबीटी से भूतनाथ तक है, जिसकी लंबाई करीब 4.25 किलोमीटर है. इस रूट पर यात्री सुविधा के साथ यात्रा कर सकेंगे. मेट्रो का न्यूनतम किराया 15 रुपये तय किया गया है, जबकि अधिकतम किराया 30 रुपये होगा. मेट्रो सेवा सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी और रोजाना 40 से 42 राउंड लगाएगी, जिससे यातायात में भारी सुधार की उम्मीद है.

मेट्रो की साज-सज्जा में बिहार की पहचान

पटना मेट्रो की खासियत इसकी सुंदर सजावट भी है. इस मेट्रो को विश्व विख्यात मधुबनी पेंटिंग की थीम से सजाया गया है जो बिहार की सांस्कृतिक विरासत को बखूबी दर्शाती है. यह कला न केवल यात्रियों के लिए मनोहारी होगी बल्कि बिहार की समृद्ध लोक कला को भी देश-दुनिया के सामने प्रस्तुत करेगी.

पटना मेट्रो परियोजना की पूरी टाइमलाइन

पटना में मेट्रो रेल चलाने का सपना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2013 में देखा था. इस प्रोजेक्ट को उनकी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में शुमार किया जाता है. पटना मेट्रो परियोजना के लिए 11 जून 2013 को कैबिनेट ने डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने को मंजूरी दी.

  • 17 फरवरी 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना मेट्रो रेल कॉरिडोर का शिलान्यास किया.

  • 18 फरवरी 2019: पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PMRCL) की स्थापना की गई.

  • 4 मार्च 2019: PMRCL ने पटना के इंदिरा भवन में अपना कार्यालय खोला.

  • जनवरी 2022: एल एंड टी कंपनी ने फेज-1 के कॉरिडोर-2 के डिजाइन और निर्माण का ऑर्डर DMRC से लिया गया.

  • फेज-1 में पांच मेट्रो स्टेशन पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है.

पटना मेट्रो सेवा की शुरुआत से न केवल पटना शहर का परिवहन सिस्टम बेहतर होगा बल्कि यह बिहार के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित होगा.

calender
06 October 2025, 11:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag