Patna Metro Inauguration: पटना मेट्रो का आज CM नीतीश कुमार करेंगे पहले चरण का उद्घाटन, कल से आम जनता के लिए सेवा शुरू

Patna Metro Inauguration: पटना में पहली बार मेट्रो रेल की शुरुआत होने जा रही है और इसका उद्घाटन 6 अक्टूबर 2023 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इस पहले चरण को 'ब्लू लाइन' नाम दिया गया है, जो 3.6 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से लेकर भूतनाथ स्टेशनों को जोड़ेगी. यह नया सफर पटना वासियों के लिए तेज, आरामदायक और आधुनिक यात्रा का तोहफा लाएगा.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Patna Metro Inauguration: बिहार की राजधानी पटना अब देश के मेट्रो शहरों की सूची में शामिल होने जा रही है. लंबे इंतजार के बाद आज यानी 6 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना मेट्रो रेल सेवा के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. यह मेट्रो सेवा न केवल राजधानी के यातायात को राहत देगी बल्कि शहरी विकास की दिशा में भी एक ऐतिहासिक कदम साबित होगी. आम जनता के लिए यह सेवा 7 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) और बिहार सरकार की संयुक्त भागीदारी से बन रही इस मेट्रो परियोजना की कुल अनुमानित लागत ₹13,925 करोड़ है. इसके पहले चरण के तहत पटना में 3.6 किलोमीटर लंबा 'ब्लू लाइन' मार्ग तैयार किया गया है जो तीन महत्वपूर्ण स्टेशनों को जोड़ेगा.

ब्लू लाइन रूट और स्टेशन

पटना मेट्रो का पहला चरण कोरिडोर-II का हिस्सा है, जिसमें कुल 14.5 किलोमीटर की दूरी पर पांच एलिवेटेड और सात अंडरग्राउंड स्टेशन बनेंगे. फिलहाल, 3.6 किलोमीटर के पहले खंड में निम्नलिखित तीन स्टेशनों को कवर किया गया है:-

न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ

इसके अलावा खेमनीचक और मलाही पकड़ी स्टेशन भी कोरिडोर में शामिल हैं, जिनमें से मलाही पकड़ी स्टेशन 2025 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है.

सुविधा से भरपूर आधुनिक कोच

पटना मेट्रो के कोच आधुनिक तकनीक से लैस हैं. एक कोच में 158 सीटें और 940 लोगों के खड़े होने की जगह होगी. यात्रियों की सुविधा के लिए मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग पॉइंट, आपातकालीन फ्रंट डोर, और बाय-पार्टिंग स्लाइडिंग डोर जैसी सुविधाएं दी गई हैं. कोचों का इंटीरियर बिहार की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है जिसमें गोलघर और महावीर मंदिर जैसे प्रसिद्ध स्थलों की झलक भगवा रंग की थीम में देखने को मिलेगी.

स्टेशनों पर यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • एस्केलेटर और लिफ्ट

  • टिकट वेंडिंग मशीन

  • पब्लिक एड्रेस सिस्टम

  • प्रतीक्षा क्षेत्र (वेटिंग जोन)

  • सूचना केंद्र (इन्फो कियोस्क)

  • फूड कोर्ट और रिटेल शॉप्स

  • बैगेज स्क्रीनिंग सिस्टम

पटना मेट्रो के संचालन के लिए रामाचक बैरिया में 76 एकड़ में फैला अत्याधुनिक डिपो भी तैयार किया गया है. यह डिपो 32 तीन-कोच वाली ट्रेनों को रखने में सक्षम है. इसमें एक वॉशिंग यूनिट और एक ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर भी शामिल है जो मेट्रो की सुचारु संचालन सुनिश्चित करेगा.

संचालन समय और किराया

पटना मेट्रो प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक संचालित होगी. किराया ₹15 से ₹30 के बीच होगा, जिससे आम यात्रियों को किफायती और सुविधाजनक सफर मिलेगा.

इस मेट्रो परियोजना की शुरुआत वर्ष 2019 में हुई थी लेकिन भूमि अधिग्रहण और कोविड-19 महामारी के कारण इसमें कई अड़चनों का सामना करना पड़ा. फिर भी निरंतर प्रयासों से आज यह दिन आया है जब पटना मेट्रो सेवा के पहले चरण का उद्घाटन हो रहा है. पटना मेट्रो देश का 24वां मेट्रो नेटवर्क बन गया है जो न केवल बिहार की प्रगति का प्रतीक है बल्कि शहरी परिवहन के क्षेत्र में राज्य को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा.

calender
06 October 2025, 11:00 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag