टॉस में गलती, मच्छर ब्रेक और रन आउट पर विवाद...Ind W vs Pak W मैच में जमकर हुआ बवाल

India vs Pakistan match: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 5 अक्टूबर को कोलंबो में रोमांचक मुकाबला हुआ. टॉस विवाद, रन आउट अपील और मच्छरों के हमले ने मैच में ड्रामा बढ़ाया. भारत-पाकिस्तान मुकाबले में खिलाड़ियों ने कौशल और रणनीति से खेल नियंत्रित किया, जबकि दर्शकों को रोमांचक अनुभव मिला.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

India vs Pakistan match: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में 5 अक्टूबर को मुकाबला खेला गया. इस मैच में रोमांच और ड्रामा की भरमार रही. मैच शुरू होने से पहले ही टॉस के दौरान एक चौंकाने वाला ब्लंडर हुआ और बाद में रन आउट से जुड़ा विवाद सामने आया. इसके अलावा, मैच के दौरान मच्छरों के हमले के कारण खेल 15 मिनट तक रोकना पड़ा.

टॉस का विवाद

मैच शुरू होने से पहले ही विवाद खड़ा हो गया. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के लिए सिक्का उछाला, लेकिन परिणाम हेड आने पर पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना टेल्स को पूछा गया कि वे क्या करना पसंद करेंगी. भारत ने टॉस जीता, लेकिन रेफरी ने पाक कप्तान से पूछा कि वे पहले बल्लेबाजी करेंगी या गेंदबाजी. पाकिस्तान ने गेंदबाजी चुनकर मैच की शुरुआत की. इस टॉस विवाद ने पहले ही मैच की शुरुआत में माहौल को तनावपूर्ण बना दिया.

मच्छरों ने रोका मैच

मैच के दौरान आर. प्रेमदासा स्टेडियम में मच्छरों का हमला हुआ. मच्छरों के झुंड के कारण खेल लगभग 15 मिनट तक रुका. मैदान में पूरे क्षेत्र में धुंए का स्प्रे किया गया ताकि मच्छरों पर नियंत्रण पाया जा सके. इस वजह से खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए असुविधा पैदा हुई, लेकिन सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मैच को रोकना आवश्यक था.

रन आउट विवाद और बहस

मैच में पाकिस्तान की ओपनिंग बैटर मुनीबा अली रन आउट से जुड़ा विवादित स्थिति में आई. भारतीय गेंदबाज क्रांति गौड़ की गेंद पर जोरदार अपील हुई, लेकिन गेंद सीधे मुनीबा के पैड पर लगी थी. ऑन-फील्ड अंपायर ने शुरू में नॉट आउट दिया, लेकिन विकेटकीपर ऋचा घोष ने चालाकी से गेंद से गिल्लियां उड़ा दी. थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद मुनीबा को आउट करार दिया. इस फैसले से पाक कप्तान पवेलियन से बाहर आ गई और चौथे अंपायर के साथ बाउंड्री लाइन पर तीखी बहस की. हालांकि, फैसला नहीं बदला.

खिलाड़ियों के बीच इशारों का खेल

मैच के दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और नशरा संधू के बीच भी हल्का तनाव देखा गया. 22वें ओवर में हरमन ने संधू की गेंद पर चौका मारा. अगली गेंद पर संधू ने नकली थ्रो का इशारा किया और तीखी नजरों से देखा. हरमन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन खिलाड़ियों को इशारों और संकेतों में उलझने से बचने की हिदायत दी.

मुकाबले का माहौल

इस मैच में दर्शकों को रोमांच के साथ-साथ ड्रामा देखने को मिला. टॉस का विवाद, रन आउट निर्णय और मच्छरों के हमले ने मुकाबले को और भी नाटकीय बना दिया. हालांकि, खिलाड़ियों ने अपने कौशल और रणनीति के साथ मैदान पर खेल को नियंत्रित किया. भारत-पाकिस्तान मुकाबलों में हमेशा की तरह प्रतिस्पर्धा, भावनाएं और तनाव का कॉकटेल देखने को मिला.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag