score Card

घरों से घरीददारी के लिए निकले लोग, सड़कें चोक...दिवाली से पहले ही जाम से हांफी दिल्ली

Delhi Traffic: दिवाली से पहले दिल्ली के बाजारों में भारी भीड़ के कारण ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई. सदर बाजार, चांदनी चौक सहित कई इलाकों में घंटों लंबा जाम लगा रहा. गूगल मैप रेड मोड में रहा. ट्रैफिक पुलिस ने मेट्रो के उपयोग और वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Delhi Traffic: दिवाली से पहले दिल्ली में खरीदारी का जोश चरम पर पहुंच गया है. गुरुवार को राजधानी के प्रमुख बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस वजह से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई. राजधानी के विभिन्न हिस्सों में कई किलोमीटर लंबे जाम ने लोगों को बेहाल कर दिया. सदर बाजार, चांदनी चौक, भागीरथ पैलेस, सरोजिनी नगर और अन्य बड़े बाजारों में शाम के समय स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ गई.

घंटों जाम में फंसे रहे लोग

शाम के समय बाजारों के आसपास सड़कों पर वाहन धीरे-धीरे रेंगते नजर आए. लोग कई घंटों तक ट्रैफिक में फंसे रहे. उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम दिल्ली के लगभग सभी क्षेत्रों के प्रमुख बाज़ारों के आसपास जाम की स्थिति बनी रही. कई स्थानों पर 3 से 4 घंटे तक वाहन एक ही जगह पर खड़े रहे.

दक्षिण और उत्तर दिल्ली में भयानक जाम

दक्षिणी दिल्ली में लाजपत नगर, नेहरू प्लेस, साकेत, ग्रेटर कैलाश और आईएनए मार्केट जैसे इलाकों में जबरदस्त ट्रैफिक जाम देखा गया. वहीं उत्तर दिल्ली के खारी बावली, चांदनी चौक, लालकिला, करोल बाग और आसपास के क्षेत्रों में भी हालात बेहद खराब रहे. सड़कों पर गाड़ियां एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पा रही थीं.

गूगल मैप पर भी दिखा असर

जैसे-जैसे ट्रैफिक बढ़ता गया, वैसे-वैसे गूगल मैप भी 'रेड मोड' में दिखने लगा. पूरे एनसीआर क्षेत्र में ट्रैफिक की स्थिति को गंभीर बताते हुए मैप पर अधिकतर मार्गों को लाल रंग में दिखाया गया, जो अत्यधिक ट्रैफिक का संकेत है.

ट्रैफिक पुलिस की चेतावनी

ट्रैफिक पुलिस ने जनता से अपील की है कि बिना जरूरत यात्रा से बचें और सार्वजनिक परिवहन, विशेषकर मेट्रो का इस्तेमाल करें. बाजारों में जाने से पहले वैकल्पिक मार्ग की जानकारी लेने की भी सलाह दी गई है. पुलिस के अनुसार, त्योहारों के दौरान अत्यधिक भीड़ से जाम की स्थिति सामान्य है, लेकिन इसे कम किया जा सकता है यदि लोग सहयोग करें.

एनसीआर की सड़कें भी रहीं प्रभावित

दिल्ली से नोएडा और गाजियाबाद को जोड़ने वाले डीएनडी फ्लाईवे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, अरबिंदो मार्ग, मथुरा रोड और आउटर रिंग रोड पर भी भारी जाम देखने को मिला. दिल्ली पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दीं.

लोगों का गुस्सा भी फूटा

ट्रैफिक में फंसे लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की. एक यूजर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "मैं दो घंटे से एक ही जगह पर फंसा हूं, 112 पर कॉल किया लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. ऐसा ट्रैफिक पहले कभी नहीं देखा."

डायवर्जन प्लान ने बढ़ाई परेशानी

ट्रैफिक पुलिस द्वारा दोपहर में लागू तीन घंटे के डायवर्जन प्लान ने भी हालात और बिगाड़ दिए. इसमें आईटीओ चौक, बीएसजेड मार्ग, राजघाट क्रॉसिंग, दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस सहित कई प्रमुख मार्ग शामिल थे. इससे न केवल स्थानीय लोग, बल्कि बाहर से आए लोग भी बुरी तरह फंसे रह गए.

calender
17 October 2025, 07:49 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag