बिहार में विपक्ष पर बरसे PM मोदी, कहा- 'जंगलराज वालों के गाने और नारे सुनकर आप...'

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी बीच पीएम मोदी ने सीतामढ़ी और बेतिया में जनसभा को संबोधि किया. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर प्रहार किया है.

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

सीतामढ़ी: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी बीच पीएम मोदी ने सीतामढ़ी और बेतिया में जनसभा को संबोधि किया. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर प्रहार किया है और एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. 

रिकॉर्ड विजय पक्की कर दी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण के मतदान ने NDA की रिकॉर्ड विजय पक्की कर दी है. मां सीता की पावनस्थली सीतामढ़ी में उमड़ा जनसागर भावविभोर करने वाला है. उन्होंने आगे कहा कि चंपारण समेत पूरे बिहार को भरोसा है कि NDA जो कहता है, वो करके दिखाता है. बेतिया में मिले विशाल जन-आशीर्वाद के सामने नतमस्तक हूं.

'जंगलराज में बिहार बर्बाद हो गया'

पीएम मोदी ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि जंगलराज में बिहार बर्बाद हो गया है, उद्योग-धंधे बंद हो गए हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि RJD बच्चों के लिए क्या करना चाहती है, ये उनके प्रचार में साफ दिख रहा है. 

जंगलराज वालों के गाने और नारे सुनकर आप चौंक जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि RJD के मंच पर बच्चों से कहलवाया जाता है कि वो रंगदारी मांगना चाहते हैं. बिहार का बच्चा रंगदारी मांगना चाहिए या डॉक्टर बनना चाहिए?  पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग अपने बच्चों को मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद और विधायक बनाना चाहते हैं, लेकिन आपके बच्चों को रंगदार बनाना चाहते हैं. बिहार इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा. जंगलराज का मतलब है पिस्तौल, क्रूरता, भ्रष्टाचार और दुश्मनी.

14 नवंबर को रिजल्ट

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को चुनाव आयोग ने दो चरणों में कराने का फैसला किया था. 6 नवंबर को पहले चरण का चुनाव संपन्न हो गया है. अब 11 नवंबर को दूसरे चरण के तहत मतदान होना है. चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित होंगे.

 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag