चिता को पति नहीं, बेटी आग दे...BPSC टीचर ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में कह दी हैरान करने वाली बात

बिहार के वैशाली जिले में 30 वर्षीय सरकारी शिक्षिका प्रिया भारती ने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कमरे से मिले सुसाइड नोट में उन्होंने बीमारी का हवाला देते हुए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया और माता-पिता से माफी मांगी. हालांकि, मायके पक्ष ने पति और ससुराल वालों पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

वैशाली : बिहार के वैशाली जिले में एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका की आत्महत्या ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है. सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के सेहान गांव में रहने वाली 30 वर्षीय प्रिया भारती सोमवार देर रात अपने किराए के मकान में फांसी के फंदे पर मृत पाई गईं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. एक युवा शिक्षिका की इस तरह की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

कमरे से मिला सुसाइड नोट...

आपको बता दें कि पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें प्रिया भारती ने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए बेहद भावुक बातें लिखी हैं. नोट में उन्होंने लिखा है कि उनकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाए और वह बीमारी से परेशान थीं. उन्होंने अपने माता-पिता से क्षमा मांगते हुए यह भी लिखा कि वह संघर्ष करते-करते थक गई थीं. यह संदेश उनकी मानसिक स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है.

अंतिम इच्छा में सामने आईं चौंकाने वाली बातें
सुसाइड नोट में प्रिया ने अपनी अंतिम इच्छाओं का भी उल्लेख किया है. उन्होंने अनुरोध किया कि उनका शव उनके पैतृक गांव रसूलपुर न ले जाया जाए, बल्कि उसी स्थान पर अंतिम संस्कार किया जाए, जहां उनकी मृत्यु हुई. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि उनकी चिता को उनके पति नहीं, बल्कि उनकी तीन महीने की बेटी जलाए. यह पंक्तियां पढ़कर हर कोई भावुक और हैरान रह गया.

मोबाइल फोन और छोटे कर्ज का भी जिक्र
प्रिया भारती ने अपने नोट में अपने मोबाइल फोन के बारे में भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने लिखा कि फोन उनके पति को सौंप दिया जाए, क्योंकि उसका पासवर्ड उन्हें पता है और उसमें कुछ जरूरी संदेश, ऑडियो और वीडियो मौजूद हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी लिखा कि 5.5 लीटर दूध का पैसा बकाया है, जिसे उनके पर्स में रखी राशि से चुका दिया जाए. यह विवरण उनके जिम्मेदार और संवेदनशील स्वभाव को दर्शाता है.

नोट में पुलिस से की गई खास अपील
सुसाइड नोट में प्रिया ने पुलिस से पोस्टमार्टम न कराने और पति व ससुराल पक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने की भी अपील की है. हालांकि, कानून के तहत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए यह प्रक्रिया जरूरी थी.

मायके पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
इस बीच मृतका के मायके पक्ष ने सुसाइड नोट के दावों से इतर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि प्रिया को उसके पति दीपक राज और ससुराल वालों की ओर से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. परिवार के अनुसार, प्रिया ने इस प्रताड़ना की बात अपनी मां को पहले भी बताई थी. इन आरोपों के बाद मामले की संवेदनशीलता और बढ़ गई है.

पुलिस जांच जारी, कई पहलुओं की पड़ताल
एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है. पुलिस सुसाइड नोट, पारिवारिक बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर सच सामने लाने की कोशिश कर रही है. फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन शिकायत मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

सवालों के घेरे में एक दुखद अंत
सरकारी शिक्षिका की यह मौत कई सवाल छोड़ गई है. क्या बीमारी ही आत्महत्या की वजह थी या इसके पीछे पारिवारिक तनाव और प्रताड़ना भी शामिल थी इसका जवाब जांच के बाद ही सामने आएगा. फिलहाल, यह घटना पूरे क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल बना गई है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag