हेल्लो, हैप्पी न्यू इयर टू ऑल...अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग को कहा अलविदा, बोलें-कोई और असाइनमेंट नहीं लूंगा

प्रसिद्ध गायक अरिजीत सिंह ने इंस्टाग्राम के जरिए घोषणा की है कि वह अब फिल्मों के लिए नए प्लेबैक सिंगिंग प्रोजेक्ट्स नहीं लेंगे. उन्होंने श्रोताओं के प्यार के लिए आभार जताते हुए कहा कि यह एक संतोषजनक सफर रहा. हालांकि, वह अपने पुराने कमिटमेंट पूरे करेंगे और स्वतंत्र कलाकार के रूप में संगीत बनाना जारी रखेंगे.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : भारतीय संगीत जगत के सबसे लोकप्रिय और प्रभावशाली गायकों में शामिल अरिजीत सिंह ने अपने करियर को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए यह जानकारी दी कि अब वह फिल्मों के लिए प्लेबैक सिंगिंग के नए प्रोजेक्ट्स नहीं लेंगे. उनके इस ऐलान से संगीत प्रेमियों और इंडस्ट्री में हलचल मच गई है, क्योंकि अरिजीत की आवाज़ पिछले एक दशक से हिंदी सिनेमा की पहचान बन चुकी है.

इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर की दिल की बात

अपने संदेश में अरिजीत सिंह ने नए साल की शुभकामनाओं के साथ श्रोताओं का आभार जताया. उन्होंने लिखा कि बीते वर्षों में उन्हें जो प्यार और समर्थन मिला, उसके लिए वह हमेशा आभारी रहेंगे. उन्होंने साफ किया कि प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बनाने का यह फैसला अचानक नहीं है, बल्कि एक लंबे और संतोषजनक सफर के बाद लिया गया कदम है. अरिजीत ने इसे अपने जीवन की एक खूबसूरत यात्रा बताते हुए ईश्वर के प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त की.
 

संगीत से दूरी नहीं, दिशा में बदलाव
अरिजीत सिंह ने अपने बयान में यह भी स्पष्ट किया कि वह संगीत बनाना नहीं छोड़ रहे हैं. उनका कहना है कि वह अच्छे संगीत के प्रशंसक हैं और आगे चलकर एक स्वतंत्र कलाकार के रूप में सीखते हुए अपना काम जारी रखना चाहते हैं. उन्होंने संकेत दिया कि भविष्य में उनका फोकस अपने व्यक्तिगत संगीत प्रयोगों और रचनात्मक स्वतंत्रता पर रहेगा, न कि पारंपरिक फिल्मी प्लेबैक ढांचे पर.

अधूरे प्रोजेक्ट्स पूरे करेंगे
गायक ने यह भी बताया कि उन्होंने पहले से जिन फिल्मों और प्रोजेक्ट्स के लिए कमिटमेंट किया है, उन्हें वह जरूर पूरा करेंगे. ऐसे में इस साल उनके कुछ गाने रिलीज़ हो सकते हैं. उन्होंने श्रोताओं को आश्वस्त किया कि उनके फैसले का मतलब यह नहीं है कि उनकी आवाज़ अचानक गायब हो जाएगी, बल्कि यह एक चरणबद्ध बदलाव है.

संगीत उद्योग में गहरी छाप
अरिजीत सिंह का करियर कई सुपरहिट और यादगार गानों से भरा रहा है. रोमांटिक गीतों से लेकर भावनात्मक और सूफी रंग के संगीत तक, उनकी आवाज़ ने हर वर्ग के श्रोताओं को छुआ है. उनकी इस घोषणा को संगीत उद्योग में एक बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग को एक नई ऊंचाई दी.

आगे क्या उम्मीद करें श्रोता
अब जब अरिजीत सिंह प्लेबैक सिंगिंग से पीछे हट रहे हैं, तो उनके प्रशंसकों की निगाहें उनके स्वतंत्र संगीत सफर पर टिकी हैं. माना जा रहा है कि आने वाले समय में श्रोता उन्हें नए प्रयोगों, निजी एल्बमों या अलग तरह के संगीत प्रोजेक्ट्स में सुन सकेंगे. एक बात साफ है कि अरिजीत सिंह भले ही फिल्मों से दूरी बना रहे हों, लेकिन संगीत से उनका रिश्ता पहले की तरह मजबूत बना रहेगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag