‘बहुत हैंडसम हो’ कहकर फिल्म से निकाला, नकुल मेहता ने बताया एक फोन कॉल ने कैसे छीना बड़ा मौका

टीवी स्टार नकुल मेहता ने खुलासा किया कि एक बड़ी हिंदी फिल्म के सीक्वल से उन्हें आखिरी समय पर सिर्फ इसलिए बाहर कर दिया गया क्योंकि निर्देशक को वह किरदार के लिए “बहुत हैंडसम” लगे थे.

Shraddha Mishra

मुंबई: टीवी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके नकुल मेहता आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. ‘इश्कबाज़’ और ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ जैसे लोकप्रिय शोज ने उन्हें घर-घर में मशहूर बना दिया. लेकिन इस सफलता के पीछे का सफर इतना आसान नहीं रहा. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में नकुल ने अपने करियर से जुड़ा एक ऐसा अनुभव साझा किया, जिसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा.

एक इंटरव्यू में नकुल मेहता ने बताया कि उन्हें एक बड़ी हिंदी फिल्म में काम मिलने वाला था, लेकिन आखिरी समय पर उन्हें अजीब वजह से बाहर कर दिया गया. नकुल के मुताबिक, फिल्म के निर्माता-निर्देशक उस दौर के काफी नामी लोग थे और एक चर्चित फिल्म के सीक्वल की तैयारी चल रही थी. सब कुछ तय हो चुका था- शूटिंग डेट्स, रोल और यहां तक कि कुछ हिस्सों की शूटिंग भी हो चुकी थी.

फोन कॉल जिसने सब बदल दिया

नकुल ने बताया कि वह उस वक्त एक एक्टिंग वर्कशॉप में थे, तभी निर्देशक का फोन आया. उन्होंने कहा, “उन्होंने मुझसे कहा कि उन्होंने इस रोल के बारे में दोबारा सोचा है और उन्हें लगता है कि मैं इस किरदार के लिए बहुत ज्यादा हैंडसम हूं.” नकुल के लिए यह बात पूरी तरह समझ से बाहर थी. उन्हें राजस्थान के एक राजकुमार का किरदार निभाना था, ऐसे में उनके लुक को समस्या बनाना उन्हें अजीब लगा.

नकुल ने साफ कहा कि वह आज भी नहीं समझ पाए कि आखिर उनके अच्छे दिखने का उस किरदार से क्या लेना-देना था. उन्हें लगा कि शायद निर्देशक के पास उन्हें हटाने का कोई ठोस कारण नहीं था, इसलिए यह बहाना बना दिया गया. बाद में वह फिल्म कभी बनी ही नहीं और नकुल ने यह भी बताया कि वही निर्देशक हाल के समय में जेल भी जा चुके हैं.

फिल्मों और टीवी में मजबूत पहचान

हालांकि फिल्मों में यह मौका हाथ से निकल गया, लेकिन नकुल ने टीवी की दुनिया में अपनी जगह मजबूत बनाए रखी. उन्होंने ‘हाल-ए-दिल’, ‘अभिमानी’ जैसी फिल्मों में भी काम किया और छोटे पर्दे पर लगातार खुद को साबित किया. उनकी एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें दर्शकों का चहेता बना दिया.

हालिया प्रोजेक्ट: स्पेस जेन- चंद्रयान

हाल ही में नकुल मेहता वेब सीरीज ‘स्पेस जेन- चंद्रयान’ में नजर आए. इस शो का निर्माण अरुणाभ कुमार ने किया है और इसे द वायरल फीवर (TVF) के बैनर तले बनाया गया है. शो में श्रीया सरन मुख्य भूमिका में हैं, जबकि प्रकाश बेलावड़ी, अमृता खानविलकर, गोपाल दत्त और मेयांग चांग जैसे कलाकार अहम किरदारों में दिखाई देते हैं.

यह सीरीज भारत के चंद्रयान मिशन पर आधारित है और चंद्रयान-2 की असफलता से लेकर चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता तक की कहानी को नाटकीय रूप में दिखाती है. शो को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन इसकी कहानी और विषय ने दर्शकों का ध्यान जरूर खींचा. यह सीरीज़ जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag