गुड़गांव अपहरण: रात 3 बजे जबरन महिला को स्कॉर्पियो में बैठाया, फोन ट्रेस से हुआ मामले का खुलासा
गुरुग्राम में अरावली के मशहूर पिकनिक स्पॉट लेपर्ड ट्रेल पर रविवार सनसनी मच गई. एक 23 साल की युवती को फूड वेंडर ने अचानक अपहरण कर स्कॉर्पियो में जबरन बिठाया और शहर भर घुमाया. एक घंटे बाद आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.

हरियाणा: गुरुग्राम के अरावली क्षेत्र में स्थित लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट लेपर्ड ट्रेल पर रविवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई. एक फूड वेंडर ने 23 साल की युवती का अपहरण कर उसे जबरन एक स्कॉर्पियो में बैठाया और शहर में इधर-उधर घुमाता रहा. करीब एक घंटे बाद आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने युवती को सुरक्षित बचा लिया.
आरोपी की पहचान 25 वर्षीय गौरव भाटी के रूप में हुई है, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके खिलाफ अपहरण और झपटमारी के आरोप लगाए हैं. सूत्रों के अनुसार, पीड़िता का मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज होने के बाद यौन उत्पीड़न से जुड़े आरोप भी जोड़े जा सकते हैं.
लेपर्ड ट्रेल पर शुरू हुआ विवाद
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शनिवार देर रात युवती अपने एक दोस्त के साथ कार से लेपर्ड ट्रेल पहुंची थी. दोनों करीब 1.30 बजे वहां पहुंचे और डेढ़ घंटे तक रुके रहे. इसी दौरान गौरव भाटी ने कथित तौर पर दोनों को परेशान करना शुरू कर दिया.
जब दोनों ने उसका विरोध किया तो बहस बढ़ गई. आरोप है कि इसी दौरान भाटी ने युवती का मोबाइल फोन छीना और अपनी स्कॉर्पियो की ओर दौड़ पड़ा. युवती ने जब उसका पीछा किया तो उसने उसे पकड़कर जबरन एसयूवी में धकेल दिया, दरवाजा लॉक किया और गाड़ी लेकर फरार हो गया. साथी ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसे धक्का दे दिया.
पुलिस ने कैसे ट्रैक की गाड़ी?
युवती की साथी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और आरोपी की गाड़ी का नम्बंर शेयर किया. पुलिस ने युवती के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर स्कॉर्पियो को ट्रैक करना शुरू किया. सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने बिना किसी तय दिशा के गाड़ी चलाई और साउदर्न पेरिफेरल रोड, सुभाष चौक और सेक्टर-74 से होकर गुजरता रहा. इसके बाद वह युवती को एक सुनसान, पहाड़ी और जंगलनुमा इलाके में ले गया.
कीचड़ में फंसी गाड़ी, आरोपी फरार
आरोपी जिस स्कॉर्पियो का इस्तेमाल कर रहा था, वह उसने एक अन्य फूड वेंडर से उधार ली थी. जब वह कच्चे और कीचड़ भरे रास्तों से गुजर रहा था, तो गाड़ी फंस गई. इसी दौरान युवती के चीखने-चिल्लाने पर आरोपी गाड़ी से उतरकर मौके से भाग गया. पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को सुरक्षित बचा लिया. स्कॉर्पियो के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस उसके मालिक तक पहुंची, जिसने बताया कि भाटी शराब खरीदने के लिए गाड़ी लेकर गया था. तीन पुलिस टीमों ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
फॉरेंसिक जांच और घटनाक्रम की पड़ताल
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने बताया कि पूरे घटनाक्रम को दोबारा समझने के लिए लोकेशन डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराध के समय आरोपी नशे में था. जब भाटी को अपराध स्थल के पुनर्निर्माण के लिए पहाड़ियों पर वापस ले जाया गया, तो उसने भागने का प्रयास किया. भागने की कोशिश के दौरान, वह ऊबड़-खाबड़ इलाके में ठोकर खाकर गिर गया, जिसके परिणामस्वरूप उसके दाहिने पैर में फ्रैक्चर और चेहरे पर चोटें आईं. उसे हिरासत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आरोपी का हालत
इलाज के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. शुरुआत में उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2) (अपहरण) और 304(2) (झपटमारी) के तहत मामला दर्ज किया गया था. बाद में हिरासत से भागने की कोशिश और सरकारी कार्य में बाधा डालने से जुड़ी धाराएं भी जोड़ी गईं.


