सोशल मीडिया यूजर्स को लगा बड़ा झटका! Instagram, Facebook और WhatsApp चलाने के लिए देने होंगे पैसे...जानिए पूरा मामला
मेटा कंपनी अब सोशल मीडिया ऐप्स Instagram, Facebook और WhatsApp यूजर्स से पैसे लेने के लिए रास्ता ढूंढ ली है. कंपनी इन ऐप्स पर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू करने की तैयारी में है.

नई दिल्ली: मेटा कंपनी अब अपने बड़े सोशल मीडिया ऐप्स Instagram, Facebook और WhatsApp से नई कमाई का रास्ता ढूंढ रही है. हाल की खबरों के अनुसार, कंपनी इन ऐप्स पर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू करने की तैयारी में है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि इन ऐप्स के मुख्य और बेसिक फीचर्स पूरी तरह फ्री रहेंगे.
यूजर्स को अब भी बिना पैसे दिए पोस्ट करना, चैट करना और फोटो शेयर करना जारी रख सकते हैं. मेटा सिर्फ अतिरिक्त सुविधाएं देने के लिए पैसे मांगने की सोच रही है.
सब्सक्रिप्शन क्यों ला रही है मेटा?
मेटा जानना चाहती है कि क्या लोग ज्यादा कंट्रोल, बेहतर प्राइवेसी और एडवांस्ड AI टूल्स के लिए पैसे देने को तैयार हैं. ये नए प्लान यूजर्स को ज्यादा प्रोडक्टिविटी, क्रिएटिविटी और फ्लेक्सिबिलिटी देंगे. महत्वपूर्ण बात यह है कि हर ऐप का सब्सक्रिप्शन अलग-अलग होगा.
यानी Instagram, Facebook और WhatsApp के पेड प्लान एक साथ बंडल में नहीं आएंगे. कंपनी अलग-अलग फीचर्स टेस्ट करेगी और यूजर्स की फीडबैक के आधार पर आगे बढ़ेगी.
Instagram सबसे पहले लॉन्च करेगा सब्सक्रिप्शन
रिपोर्ट्स बताती हैं कि Instagram सबसे पहले सब्सक्रिप्शन लॉन्च कर सकता है. यहां कुछ खास फीचर्स मिल सकते हैं, जैसे-अनलिमिटेड ऑडियंस लिस्ट बनाना यह देखना कि कौन आपको फॉलो नहीं कर रहा या अनफॉलो कर रहा है.
साथ ही स्टोरीज को बिना पता चले देखने का विकल्प भी मिलेगा. ये फीचर्स उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी होंगे जो अपने अकाउंट पर ज्यादा प्राइवेसी और कंट्रोल चाहते हैं.
AI टूल्स का होगा बड़ा रोल
मेटा का फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर है. कंपनी ने 2025 के अंत में सिंगापुर बेस्ड AI स्टार्टअप Manus को करीब 2-3 बिलियन डॉलर में खरीदा था. Manus को Instagram, Facebook और WhatsApp में जोड़ा जा सकता है. इससे यूजर्स को स्मार्ट AI एजेंट्स मिलेंगे जो काम आसान बनाएंगे.
साथ ही, मेटा का AI वीडियो टूल Vibes भी फ्री-प्लस-पेड मॉडल पर आ सकता है. फ्री यूजर्स को सीमित वीडियो बनाने की सुविधा मिलेगी, जबकि सब्सक्रिप्शन वाले ज्यादा वीडियो क्रिएट कर सकेंगे.
Meta Verified से अलग रहेगा यह प्लान
ये नए सब्सक्रिप्शन Meta Verified से अलग होंगे. Meta Verified मुख्य रूप से क्रिएटर्स और बिजनेस के लिए है, जिसमें वेरिफाइड बैज और सपोर्ट मिलता है. नया प्लान आम यूजर्स के लिए होगा, जो रोजाना ऐप इस्तेमाल करते हैं. मेटा यूजर्स से फीडबैक लेकर इन प्लान्स को बेहतर बनाएगी. आने वाले महीनों में ये टेस्ट शुरू होंगे.


