score Card

PM मोदी ने दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर दिल्ली भाजपा के नए कार्यालय का किया उद्घाटन, जानें खासियत

Delhi BJP's new office inaugurated: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर बने दिल्ली भाजपा के नए आधुनिक कार्यालय का उद्घाटन किया, जो पुराने पंडित पंत मार्ग दफ्तर की जगह लेगा. 30,000 वर्ग फुट में बने इस पांच मंजिला भवन में आधुनिक सुविधाएं, सभागार, कार्यालय और पार्किंग की व्यवस्था है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Delhi BJP's new office inaugurated: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित दिल्ली भाजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे. यह नया कार्यालय भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय के नजदीक स्थित है और पुराने प्रदेश कार्यालय (पंडित पंत मार्ग) की जगह लेगा. उद्घाटन नवरात्रि के सातवें दिन हुआ, जिससे इस मौके का महत्व और बढ़ गया. लंबे समय तक किराए और अस्थायी दफ्तरों से काम करने के बाद दिल्ली भाजपा को अब स्थायी, विशाल और आधुनिक भवन मिल गया है.

नए कार्यालय की खासियतें

दिल्ली भाजपा का नया दफ्तर 825 वर्ग मीटर के भूखंड पर बना है, जिसमें कुल 30,000 वर्ग फुट का निर्मित क्षेत्र है. इमारत पांच मंजिला है और इसमें दो बेसमेंट पार्किंग की सुविधा है. भवन का डिज़ाइन दक्षिण भारतीय वास्तुकला की झलक देता है, जिसमें प्रवेश द्वार और अग्रभाग पर ऊंचे स्तंभ आकर्षण का केंद्र हैं. इसे पर्यावरण अनुकूल और आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है.

भूतल पर स्वागत कक्ष, सम्मेलन कक्ष और कैंटीन बनाई गई है. पहले तल पर 300 लोगों की क्षमता वाला सभागार है. दूसरी मंजिल पर विभिन्न प्रकोष्ठों और स्टाफ के कार्यालय हैं, जबकि तीसरी मंजिल उपाध्यक्षों, महासचिवों और सचिवों के लिए निर्धारित है. सबसे ऊपरी मंजिल प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव (संगठन) के लिए आरक्षित है. यहां दिल्ली के सांसदों और राज्य स्तर के प्रभारी नेताओं के लिए भी कमरे बनाए गए हैं.

लंबा संघर्ष, बड़ी उपलब्धि

करीब 2.23 करोड़ रुपये की लागत से बने इस कार्यालय का भूमि पूजन 9 जून 2023 को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया था. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उद्घाटन पर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी ने अजमेरी गेट के छोटे दफ्तर से अपनी यात्रा शुरू की थी. इसके बाद रकाबगंज रोड और फिर 35 वर्षों तक पंडित पंत मार्ग से कामकाज हुआ. अब यह नया भवन भाजपा की संघर्ष और विकास यात्रा का प्रतीक बनेगा.

कार्यकर्ताओं का उत्साह

उद्घाटन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. पीएम मोदी और जेपी नड्डा के साथ मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और वरिष्ठ नेताओं ने इस पल को ऐतिहासिक करार दिया. नया कार्यालय पार्टी संगठन और गतिविधियों को नई ऊर्जा देगा और दिल्ली भाजपा के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

calender
29 September 2025, 06:01 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag