score Card

भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मिले पीएम मोदी, वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ सामने आई तस्वीर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी ने टीम को जीत की बधाई दी और टूर्नामेंट में उनके जोश, संघर्ष और शानदार प्रदर्शन की सराहना की.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. भारतीय टीम ने रविवार को फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार महिला वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया.

पीएम मोदी ने देश के लिए बताया गर्व का क्षण

प्रधानमंत्री मोदी ने टीम को जीत की बधाई दी और टूर्नामेंट में उनके जोश, संघर्ष और शानदार प्रदर्शन की सराहना की. उन्होंने कहा कि टीम ने शुरुआती मैचों में हार और सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के बावजूद शानदार वापसी करते हुए खिताब जीता. पीएम मोदी ने इसे पूरे देश के लिए गर्व का क्षण बताया.

टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस अवसर पर कहा कि 2017 में भी वे प्रधानमंत्री से मिली थीं, लेकिन उस समय टीम ट्रॉफी लेकर नहीं गई थी. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि अब हम ट्रॉफी के साथ आए हैं और आशा करते हैं कि भविष्य में भी ऐसे अवसर मिलते रहें.

उपकप्तान स्मृति मंधाना ने क्या कहा? 

उपकप्तान स्मृति मंधाना ने प्रधानमंत्री की प्रेरणा की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि उनकी ऊर्जा से टीम के हर खिलाड़ी को नई दिशा मिलती है. उन्होंने कहा कि आज देश की लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और प्रधानमंत्री का समर्थन इसमें अहम योगदान देता है.

जीत के तुरंत बाद, पीएम मोदी ने अपने X अकाउंट पर महिला टीम की तारीफ की और लिखा था कि भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार स्किल, आत्मविश्वास और टीमवर्क दिखाया. उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत देश की भविष्य की चैम्पियंस को प्रेरित करेगी.

टीम जब मंगलवार को नई दिल्ली पहुंची, तो उनका भव्य स्वागत किया गया. ढोल नगाड़ों और प्रशंसकों के जोश के बीच चैम्पियन बेटियों का स्वागत किया गया. सूत्रों के अनुसार, महिला टीम जल्द ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात कर सकती है. हालांकि, इस मुलाकात का समय अभी तय होना बाकी है.

वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम को आईसीसी द्वारा 4.48 मिलियन डॉलर (लगभग 40 करोड़ रुपये) प्राइज मनी के रूप में दिए गए. यह राशि 2022 में चैम्पियन बनी ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिली राशि (1.32 मिलियन डॉलर) से लगभग 239 प्रतिशत अधिक है. इस ऐतिहासिक जीत और पीएम मोदी से मुलाकात ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए गौरव और प्रेरणा का नया अध्याय खोला है, जो देशभर में युवा खिलाड़ियों के लिए एक मिसाल साबित हो रहा है.

calender
05 November 2025, 08:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag