score Card

'चुनाव में डूबने की प्रैक्टिस कर रहे', PM मोदी ने राहुल गांधी का उड़ाया मजाक

बिहार विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर पीएम मोदी ने सीतामढ़ी में रैली को संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

सीतामढ़ी:  बिहार विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर पीएम मोदी ने सीतामढ़ी में रैली को संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा कि बड़े-बड़े लोग अब राज्य में आ रहे हैं और मछली के लिए गोता लगा रहा हैं. उन्होंने आगे कहा कि बड़े-बड़े लोग भी मछली देखने आ रहे हैं और पानी में डूबकी लगा रहे हैं. बिहार चुनाव में डूबने की प्रैक्टिस कर रहे हैं. 

ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे पीएम मोदी

दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर पीएम मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने आज सीतामढ़ी और बेतिया में जनसभा को संबोधित किया है. पीएम मोदी ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि जंगलराज में बिहार बर्बाद हो गया है, उद्योग-धंधे बंद हो गए हैं.

राहुल ने पोखर में कूदकर मछली पकड़ी थी

आपको बता दें कि हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने युवाओं के साथ पोखर में कूदकर मछली पकड़ने और तैरने का आनंद लिया था.  इस दौरान विकासशील इन्सान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी और एनएसयूआई के प्रभारी कन्हैया कुमार भी मौजूद थे. उनका यह आमजन-सुलभ व्यवहार ग्रामीणों और युवाओं में उत्साह और अपनापन दोनों बढ़ाने वाला साबित हुआ. मौके पर मौजूद लोगों ने राहुल गांधी के साथ तस्वीरें और वीडियो भी बनाए. 

PM और उद्योगपतियों पर तीखा हमला

रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि देश की नीतियां अब अमीर उद्योगपतियों जैसे अंबानी और अडानी के हित में चल रही हैं और आम जनता के अधिकार छीने जा रहे हैं. उन्होंने मोदी को “डरपोक” बताते हुए कहा कि 56 इंच की छाती का दावा करने वाले प्रधानमंत्री अमेरिकी दबाव में झुक जाते हैं. राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के फोन पर कार्रवाई रोकने का उदाहरण देकर यह बात स्पष्ट की कि मोदी केवल विदेशियों से ही नहीं, बल्कि उद्योगपतियों के नियंत्रण में भी हैं.


 

calender
08 November 2025, 03:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag