score Card

9 सितंबर को गुरदासपुर जाएंगे पीएम मोदी, बाढ़ प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

पीएम मोदी 9 सितंबर को पंजाब का दौरा करेंगे. यहां वे हाल ही में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की स्थिति का आकलन करेंगे और चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

PM Modi will visit Gurdaspur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब का दौरा करेंगे, जहां हाल ही में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की स्थिति का आकलन करेंगे और चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे. भाजपा की पंजाब इकाई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि प्रधानमंत्री विशेष रूप से गुरदासपुर पहुंचेंगे, जहां वे किसानों और बाढ़ पीड़ित परिवारों से सीधा संवाद करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी का गुरदासपुर दौरा

भाजपा ने अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को समझेंगे और केंद्र सरकार उनकी मदद के लिए हर संभव कदम उठाएगी. पार्टी ने इस यात्रा को पंजाब के प्रति मोदी की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया और कहा कि कठिन समय में केंद्र सरकार राज्य के साथ मजबूती से खड़ी है.

उत्तर भारत में बाढ़ का कहर

सरकारी सूत्रों ने पहले ही संकेत दिया था कि प्रधानमंत्री उत्तर भारत के कई बाढ़ प्रभावित राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, पंजाब और उत्तराखंड का दौरा करेंगे. जून से अब तक लगातार बारिश, अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं के चलते 500 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इनमें पंजाब सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शामिल है.

पंजाब में भारी तबाही

पंजाब के सभी 23 ज़िलों के करीब 1,650 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. लगभग 1.75 लाख एकड़ कृषि भूमि डूबने से धान की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं. व्यास, सतलुज, रावी और घग्गर जैसी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. वहीं, भाखड़ा, पौंग और रंजीत सागर बांधों से पानी छोड़े जाने से स्थिति और गंभीर हो गई है.

सबसे अधिक प्रभावित ज़िले

गुरदासपुर ज़िले में सबसे ज्यादा 1.45 लाख लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि अमृतसर, फिरोज़पुर और फाज़िल्का भी गंभीर रूप से प्रभावित हैं. अब तक राज्य में 37 लोगों की मौत हो चुकी है और तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं. हालात को देखते हुए पंजाब सरकार ने 7 सितंबर तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया है. सेना, वायुसेना, बीएसएफ और एनडीआरएफ लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं.

हालात और पूर्वानुमान

पिछले कुछ दिनों से जारी मूसलाधार बारिश ने हालात को और बिगाड़ दिया है. हजारों घर जलमग्न हो गए हैं, परिवहन व्यवस्था ठप है और फसलें चौपट हो गई हैं. पिछले महीने से अब तक पंजाब में 46 लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दो दिनों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे स्थिति पर और असर पड़ सकता है.

calender
07 September 2025, 11:41 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag