पुलिस ने 8 बाइक के साथ पकड़े गए 2 चोरों ने बरामद कराया ‘जखीरा’

मंगलवार को झाबल पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर 8 बाइक बरामद की है। पूछताछ के बाद आरोपियों ने अपने 4 साथियों के नाम उगल दिए और पुलिस ने छापेमारी की तो एक गोली समेत 12 मोटरसाइकिलें बरामद हुई लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया।

Janbhawana Times

मंगलवार को झाबल पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर 8 बाइक बरामद की है। पूछताछ के बाद आरोपियों ने अपने 4 साथियों के नाम उगल दिए और पुलिस ने छापेमारी की तो एक गोली समेत 12 मोटरसाइकिलें बरामद हुई लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया।

थाना झाबल प्रभारी प्रभजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान बुधवार को एएसआई सुखविंदर सिंह ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 12 मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस ने झाबल निवासी बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों विशाल सिंह, लवपाल सिंह, काका छोरी और आकाश उर्फ जोरा को भी नामजद किया है, जिन्हें जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag