score Card

पुलवामा में आतंकवादी हमले में पुलिस कांस्टेबल घायल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार सुबह आतंकवादी हमले में एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि गुदूरा पुलवामा में एक आतंकवादी ने निहत्थे पुलिसकर्मी रियाज अहमद ठोकर पर गोलीबारी की, जिससे वह घायल हो गया।

 श्रीनगर,(एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार सुबह आतंकवादी हमले में एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि गुदूरा पुलवामा में एक आतंकवादी ने निहत्थे पुलिसकर्मी रियाज अहमद ठोकर पर गोलीबारी की, जिससे वह घायल हो गया।

पुलिस के एक ट्वीट में कहा, “एक आतंकवादी ने पुलिस कांस्टेबल रेयाज अहमद ठोकर पर उनके गुदूरा, पुलवामा स्थित आवास पर गोलीबारी की। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।” पुलिस ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है और हमलावरों की तलाश के लिए अभियान जारी है।

गौरतलब है कि यह गोलीबारी कश्मीरी पंडित राहुल भट की बडगाम में उनके कार्यालय में गोली मारकर हत्या किये जाने के एक दिन बाद हुई थी। कश्मीरी पंडितों ने सुरक्षा की मांग करते हुए घाटी के कई हिस्सों में इस हत्या का विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ नारे भी लगाये।

भट की हत्या से कश्मीरी पंडितों, खासकर प्रधानमंत्री पुनर्वास पैकेज के तहत यहां काम करने वाले लोगों में गहरा सदमा और भय फैल गया है।

calender
13 May 2022, 03:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag