व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड में गैंगस्टर अजय वर्मा पर शक, पुलिस ने बेउर जेल में की पूछताछ

बिहार के चर्चित व्यवसायी और मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका की हत्या मामले में जांच ने नया मोड़ लिया है. बिहार पुलिस को संदेह है कि इस हत्याकांड में गैंगस्टर अजय की संलिप्तता हो सकती है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बिहार के चर्चित व्यवसायी और मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका की हत्या मामले में जांच ने नया मोड़ ले लिया है. बिहार पुलिस को संदेह है कि इस हत्याकांड में गैंगस्टर अजय वर्मा की संलिप्तता हो सकती है, जो इस समय पटना की बेउर जेल में बंद है. शुक्रवार रात को गांधी मैदान इलाके में स्थित खेमका के आवास के पास बाइक सवार हमलावर ने उन्हें गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज 

गोपाल खेमका के बेटे गौरव खेमका ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस का मानना है कि हत्या के पीछे भूमि विवाद की आशंका है और यह सुपारी किलिंग का मामला हो सकता है. इसी संदर्भ में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बेउर जेल में अजय वर्मा से पूछताछ भी की है.

खेमका की हत्या उस वक्त हुई जब वे अपनी कार से उतरकर अपार्टमेंट की ओर जा रहे थे. हमला इतनी तेजी से हुआ कि हमलावर मौके से फरार हो गया. खेमका राज्य के सबसे पुराने निजी अस्पतालों में से एक के संस्थापक थे और पटना में उनकी गिनती प्रतिष्ठित व्यवसायियों में होती थी.

राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी तेज

इस हत्या ने बिहार की राजनीति में भी हलचल मचा दी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने “बिहार को अपराध की राजधानी बना दिया है.”

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि बिहार आज लूट, हत्या और गोलीबारी के साए में है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है. उन्होंने राज्य के नागरिकों से अपील की है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में ऐसी सरकार को वोट न दें जो “आपके बच्चों की सुरक्षा तक सुनिश्चित नहीं कर सकती.”

calender
06 July 2025, 04:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag