प्रयागराज में पुलिस और वकीलों के बीच बवाल, CM योगी के दौरे पर हुआ बड़ा विवाद!

सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयागराज दौरे के दौरान पुलिस और वकीलों के बीच जबरदस्त झड़प हो गई. एक वकील की पिटाई ने माहौल गरमा दिया, जिससे वकील सड़क पर उतर आए और चक्काजाम किया. प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस अधिकारी को निलंबित किया. जानिए इस पूरी घटना के बारे में और कैसे यह बवाल शांत हुआ!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Prayagraj Clash: प्रयागराज महाकुंभ के दौरान मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे के बीच पुलिस और वकीलों के बीच भारी बवाल हो गया. मामला तब गरमाया जब हिंदू हॉस्टल चौराहे पर मुख्यमंत्री के लिए लगाए गए बैरिकेट को पार करने की कोशिश कर रहे एक वकील को पुलिस ने रोक लिया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उस वकील को पीट दिया, जिससे वकील आक्रोशित हो गए और उन्होंने चक्काजाम कर दिया.

पुलिस और वकीलों के बीच बढ़ती तनातनी

सीएम योगी के दौरे के दौरान जब शहर के चौराहों को बैरिकेट कर यातायात रोका गया, तो वकील कोर्ट जाने के लिए निकल रहे थे. हिंदू हॉस्टल चौराहे पर एक वकील ने बैरिकेट को पार करने की कोशिश की, तो नाका चौकी प्रभारी अतुल कुमार सिंह से उसकी बहस हो गई. बहस के बीच चौकी प्रभारी और उनके साथियों ने उस वकील को पीट दिया. इस घटना के बाद nearby खड़े वकील भी मौके पर पहुंच गए और विरोध जताने लगे. धीरे-धीरे वकीलों की संख्या बढ़ गई और उन्होंने सड़क पर खुद बैरिकेटिंग कर चक्काजाम करना शुरू कर दिया.

पुलिस प्रशासन में खलबली, दारोगा को निलंबित किया गया

वकीलों के विरोध के बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर वकीलों को शांत करने की कोशिश की. डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने दारोगा अतुल कुमार सिंह को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया और मामले की गंभीरता से जांच की बात कही. डीसीपी ने बताया कि दारोगा ने पुलिस विभाग की छवि धूमिल की है और उनके खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी.

वकीलों का शांत होना और प्रशासनिक एक्शन

वकीलों की मांग पर कार्रवाई करते हुए डीसीपी ने निलंबन आदेश दिया और दारोगा को पुलिस लाइन्स से सम्बद्ध कर दिया, साथ ही यह भी कहा कि वह बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकते. इस कार्रवाई के बाद वकील शांत हुए और पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.

CM योगी का दौरा, प्रशासन की सुरक्षा में खलल

सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक के साथ प्रयागराज पहुंचे थे. उनके दौरे के दौरान इस तरह की घटना ने प्रशासनिक हलकों में खलबली मचा दी. हालांकि, वकील और पुलिस के बीच यह बवाल अब शांत हो चुका है, लेकिन इसने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं.

इस घटना ने प्रयागराज में पुलिस और वकीलों के रिश्तों में दरार डाल दी है, और यह भी सवाल उठाया है कि क्या प्रशासन को ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए और अधिक सख्त कदम उठाने की जरूरत है.

calender
04 February 2025, 05:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो