score Card

मीडिया पर टिप्पणी को लेकर अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ प्रदर्शन, हिंदू महासभा ने किया पुतला दहन

अनिरुद्धाचार्य द्वारा धार्मिक प्रवचन के सार्वजनिक मंच से मीडिया पर की गई अनर्गल टिप्पणी का मामला गरमाता जा रहा है. सोशल मीडिया पर तीखे विरोध के बाद अब हिन्दू महासभा ने अनिरुद्वाचार्य का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर मीडिया का समर्थन किया है.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

आगरा: धार्मिक प्रवचन के दौरान मीडिया को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद धर्म प्रचारक अनिरुद्धाचार्य का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर विरोध के बाद अब यह विवाद सड़क तक पहुंच गया है. अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने मीडिया के समर्थन में उतरते हुए अनिरुद्धाचार्य का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर कड़ा विरोध दर्ज कराया.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, गौरीगोपाल आश्रम के संस्थापक अनिरुद्धाचार्य ने एक सार्वजनिक धार्मिक प्रवचन के दौरान मीडिया को ‘मंथरा’ की संज्ञा देते हुए कथित रूप से अनर्गल टिप्पणी की थी. इस बयान के सामने आने के बाद जिले भर के मीडियाकर्मियों में आक्रोश फैल गया. पत्रकारों और सामाजिक संगठनों ने इसे मीडिया और बेटियों के सम्मान पर सीधा हमला बताया.

आगरा में हिंदू महासभा का प्रदर्शन

मंगलवार को आगरा में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया. जिला अध्यक्ष मीरा राठौर और महानगर अध्यक्ष विशाल कुमार के नेतृत्व में आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने अनिरुद्धाचार्य का पुतला दहन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बेटियों के सम्मान पर टिप्पणी करना और मीडिया को गाली देना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Aniruddhacharya controversy,
Aniruddhacharya controversy, credit:JBT

प्रदर्शन के दौरान “बेटियों का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान”, “पत्रकारों का अपमान बंद करो” और “मीडिया के साथ हिंदू महासभा” जैसे नारों से इलाका गूंज उठा. कार्यकर्ताओं ने मीडिया के समर्थन में एकजुटता दिखाते हुए कड़ा संदेश दिया.

protest against Aniruddhacharya
protest against Aniruddhacharya credit:JBT

मुकदमा दर्ज, सामाजिक बहिष्कार की मांग

हिंदू महासभा के नेताओं ने बताया कि मथुरा न्यायालय के आदेश पर इस मामले में अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है. इसके बावजूद उनके बयान लगातार विवाद को हवा दे रहे हैं. संगठन ने पुतला दहन के साथ ही आचार्य के सामाजिक बहिष्कार की खुली मांग की.

हिंदू महासभा ने चेतावनी दी कि बेटियों और मीडिया के सम्मान से खिलवाड़ करने वालों को सड़कों से लेकर अदालत तक करारा जवाब दिया जाएगा. नेताओं ने साफ कहा कि भविष्य में इस तरह के बयान सामने आए तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

calender
21 December 2025, 11:24 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag