score Card

पहले रेप, फिर गला घोंटकर हत्या...प्रेम-प्रसंग के शक में भाई ने दोस्त के साथ मिलकर बहन के साथ किया घिनौना काम

हरियाणा के मानेसर में 19 वर्षीय युवती की ऑनर किलिंग का मामला सामने आया. उसके भाई और मित्र ने प्रेम संबंध के चलते उसे बलात्कार और हत्या किया. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में डीएनए, पोस्टमार्टम और कानूनी कार्रवाई जारी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मानेसरः हरियाणा में एक शर्मनाक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि 19 वर्षीय युवती की हत्या उसके भाई और उसके मित्र ने इसलिए की क्योंकि उसका प्रेम संबंध उसके समुदाय से बाहर के युवक के साथ था. पुलिस ने बताया कि युवती के 28 वर्षीय भाई ने हत्या की साजिश रची और अपने 30 वर्षीय मित्र की मदद ली, जिसने कथित रूप से हत्या से पहले युवती का यौन उत्पीड़न किया.

उत्तर प्रदेश के इस जिले का रहने वाला था परिवार

जांच में सामने आया कि यह परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के एटा और आगरा का रहने वाला है, और भाई-बहन लगभग छह साल से हरियाणा के मानेसर में रह रहे थे. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, समस्या तब शुरू हुई जब भाई को पता चला कि उसकी बहन 24 वर्षीय युवक के साथ संबंध में है और उससे शादी करना चाहती है. 15 नवंबर को भाई ने उसे एटा के पैतृक घर वापस भेज दिया, लेकिन 22 नवंबर को युवती अपने प्रेमी के पास लौट गई.

हत्या की योजना

मानेसर के सहायक पुलिस आयुक्त वीरेंद्र सैनी ने बताया कि भाई ने युवती की हत्या की साजिश बनाई. उसके निर्देश पर दोस्त ने युवती से संपर्क किया और उसे अपने प्रेमी से शादी करने में मदद करने का झूठा बहाना दिया. युवती 10 दिसंबर की रात रामपुरा चौक के पास उससे मिलने आई.

कैसे दिया वारदात को अंजाम?

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने युवती को ग्वालियर के सुनसान इलाके में ले जाकर कथित रूप से बलात्कार किया. जब युवती ने विरोध किया, तो उसने हमला किया और उसके दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी. शव को बाद में एक खेत में मलबे के नीचे छिपा दिया गया.

आरोपियों की भागने की कोशिश

हत्याकांड के बाद दोनों आरोपी अपने-अपने गृहनगर भाग गए. आरोप है कि भाई ने युवती के प्रेमी को दोषी ठहराकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. प्रेमी को कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया, लेकिन जांच में सामने आया कि भाई और उसका मित्र ही अपराध स्थल पर मौजूद थे. इसके बाद प्रेमी को बरी कर दिया गया. लगातार पूछताछ के बाद भाई ने जुर्म कबूल किया और दोस्त ने यौन उत्पीड़न और हत्या की बात स्वीकार की.

कानूनी कार्रवाई

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की हत्या, सामान्य नीयत और आपराधिक साजिश से संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है. अधिकारियों ने बताया कि डीएनए परीक्षण, आरोपी की यौन क्षमता की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जांच को पुष्ट किया जाएगा.

calender
21 December 2025, 10:57 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag